Chetan Sharma: भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने कल देर शाम न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के भारतीय टीम की घोषणा कर कर दी है. सीरीज में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिसमें रविन्द्र जडेजा की वापसी पर उनके फैंस काफी खुश है लेकिन बुमराह को शामिल नहीं किया गया है. बुमराह की वापसी पर चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने बड़ा बयान दिया है जिससे साफ़ पता चलता है की बुमराह अभी चोट से उबरे नहीं है. इसके अलावा चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने बुमराह को लेकर एक खुलासा भी किया है जो उनके फैंस को जरा भी पसंद नहीं आने वाला है.
बुमराह की वापसी में हुई जल्दबाजी - Chetan Sharma
चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले हमने बुमराह की वापसी के मामले में जल्दबाजी की और इसका नतीजा जरा भी अच्छा नहीं दिखा है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से ही बाहर होने पड़ा. बता दें एशिया कप से बाहर होने के बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी की थी लेकिन दो मैच के बाद उन्हें दोबारा मैदान से दूरी बनानी पड़ी. उन्होंने कहा,
"सेलेक्शन कमेटी को खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट भी देखना होगा. टी20 विश्व कप को देखते हुए हमने जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी में जल्दबाजी की और आपने देख लिया कि क्या हुआ? हम बिना बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे."
"मैं (Chetan Sharma) हमेशा से ही कहता हूं कि हमें खिलाड़ियों को मैनेज करना है लेकिन, जब ऐसा करते हैं तो यह सवाल उठने लगते हैं कि क्यों कुछ खिलाड़ी नहीं खेल रहे, बार-बार कप्तान बदल रहे. कोई सेलेक्टर नहीं चाहता कि टीम या कप्तान बदला जाए लेकिन, इतना ज्यादा क्रिकेट हो रहा है तो ऐसे में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करना जरूरी होता है. हमें खिलाड़ियों के शरीर का भी ध्यान रखना होता है कि क्योंकि वो भी इंसान ही हैं."
तो क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चोटिल थे बुमराह?
चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने साफ तौर पर माना की बुमराह की वापसी को लेकर काफी जल्दीबाजी की गयी है. वर्ल्ड कप के बुमराह काफी अहम खिलाड़ी थे लेकिन अगर वो पूरी तरह फिट नहीं थे तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्हें दो मैच के लिए भी प्लेइंग 11 में क्यों शामिल किया गया था? बुमराह एक युवा खिलाड़ी है जो भारत की तेज़ गेंदबाज़ी के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होते आये है. ऐसे में एक गलत फैसले की वजह से बुमराह को पूरी तरह फिट ना होने पर भी मैच में खेलने के लिए अनुमति देना उनके करियर और शरीर दोनों के लिए ही पूरी तरह गलत है.
एनसीए में इंजरी से उबर रहे बुमराह
चेतन शर्मा ने कहा है की बुमराह इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी की मेडिकल टीम की देख-रेख में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे है. एशिया कप 2022 से ठीक पहले टीम से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी की थी लेकिन दो मैच के बाद ही उन्हें फिर से बाहर बैठना पड़ा और इसका नतीजा उनके वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना रहा. रिपोर्ट्स की माने तो अब बुमराह सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे.