सेलेक्टर्स पद से हटाए जाने के बाद Chetan Sharma ने तोड़ी चुप्पी, BCCI पर निशाना साधते हुए दे दिया ऐसा बयान
Published - 23 Nov 2022, 01:18 PM

Chetan Sharma: ऑस्ट्रेलिया में खेले गये टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफ़र सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया था. इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर जाकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से मात देकर सीरीज अपने नाम की है. इस सीरीज की जीत के साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की जा रही है. ऐसे में टी20 सीरीज जीतने के बाद पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने इस जीत पर ट्वीट करने के साथ ही बर्खास्त होने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
Chetan Sharma ने साधा बीसीसीआई पर निशाना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/chetan-sharma-1024x569.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan Sharma) पर टी20 वर्ल्ड कप में मिली हर की गाज गिरते हुए उन्हें और पूरी सेलेक्शन कमिटी को बर्खास्त कर दिया गया था. रिपोर्ट्स ऐसी सामने आई थी की टीम के सिलेक्शन को लेकर बीसीसीआई ने कड़ा कदम उठाते हुए पूरी चयन समिति को रातो-रात की बर्खास्त कर दिया है.
हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर गयी टीम इंडिया का चयन भी चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की कमेटी ने ही किया था. ऐसे में सीरीज में जीत के बाद पूर्व चयनकर्ता ने ट्वीट करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है. बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए टीम इंडिया के टी20 सीरीज जीत के बाद चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने ट्वीट करते हुए कहा-
“बहुत ही शानदार लड़के। ऐसे ही अच्छे काम करते रहें।”
Well done boys. Keep up the good work. #TeamIndia @hardikpandya7
— Chetan Sharma (@chetans1987) November 22, 2022
टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड दौरे की टीमों का चयन चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने ही किया था. अपने इस ट्वीट से उन्होंने बीसीसीआई को ईशारों ही ईशारों में बता दिया की वह अच्छी टीम चुन रहे थे, लेकिन BCCI ने उनपर हार की गाज गिरते हुए बिना निलंबित कर दिया. उनके अनुसार यह बोर्ड का गलत फैसला था.