ब्रेकिंग न्यूज: दिनेश कार्तिक की वर्ल्ड कप से हुई छुट्टी! अब प्लेइंग-XI में ऋषभ पंत को मौका मिलना तय

Published - 01 Nov 2022, 08:38 AM

Rishabh Pant replace Dinesh karthik

टी20 विश्व कप के तुरंत बाद भारतीय टीम को वनडे और टी20 श्रृंखला खेलने के लिए न्यूजीलैंड के लिए रवाना होना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने कल यानि 31 अक्टूबर की सोमवार को भारतीय टीम की घोषणा की है। बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर कमेटी के हेड चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्यूजीलैंड दौरे और बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम की घोषणा की है। वहीं इन सब के बीच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को सीरीज के दल से नजरअंदाज कर दिया गया। जिसे लेकर फैंस के बीच खास नाराजगी देखी जा सकती है। लेकिन, उन्हें इन दौरे से बाहर करने के पीछे क्या कुछ वजह है इसे लेकर भी चेतन शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

चेतन शर्मा ने किया Dinesh Karthik को नजरअंदाज

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस साल ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 विश्व कप की भारतीय टीम का हिस्सा हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में वो चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उनकी जगह पंत को बीच मुकाबले में विकेटकीपिंग करने के लिए आना पड़ा था। वहीं उनकी चोट के अगले दिन ही विश्व कप के तुरंत बाद होने वाले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज की टीम घोषित की गई। जिसमें दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम शामिल नहीं था।

वहीं चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि कार्तिक का करियर समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि,

''ऐसा नहीं है कि दिनेश कार्तिक को नजरअंदाज कर आगे देखा जा रहा है। विश्व कप अभी खत्म नही हुआ है। यह वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर फैसला किया गया है। हम इस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। हम योजना बना रहे हैं कि परिस्थितियों के हिसाब से इस समय किसे आराम दिया जाए।''

Dinesh Karthik का खराब प्रदर्शन

Dinesh Karthik Injured Back Pain India Vs South Africa Perth T20 World Cup 2022 | Dinesh Karthik Injury: दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद भारत को एक और झटका, चोट की वजह

टीम इंडिया की विश्व कप की टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को पंत की जगह टीम में ज्यादा तवज्जो दिया जा रहा है। लेकिन वो इन मौकों को भुना नहीं पा रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान, नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले मुकाबलो में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

वहीं पिछले मुकाबले में चोट के चलते दर्द से पीड़ित होकर उन्हें मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया था। जिसके बाद बांये हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बीच मैच में टीम के लिए विकेटकीपिंग की थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें आने वाले मुकाबलों के लिए अनफिट पाया गया है। हालांकि टीम के पास दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पंत जैसा युवा अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। जिसे ऑस्ट्रेलिया में खेलने का खासा अनुभव है।

Tagged:

Chetan Sharma Dinesh Karthik ICC T20 World Cup bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.