टी20 विश्व कप के तुरंत बाद भारतीय टीम को वनडे और टी20 श्रृंखला खेलने के लिए न्यूजीलैंड के लिए रवाना होना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने कल यानि 31 अक्टूबर की सोमवार को भारतीय टीम की घोषणा की है। बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर कमेटी के हेड चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्यूजीलैंड दौरे और बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम की घोषणा की है। वहीं इन सब के बीच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को सीरीज के दल से नजरअंदाज कर दिया गया। जिसे लेकर फैंस के बीच खास नाराजगी देखी जा सकती है। लेकिन, उन्हें इन दौरे से बाहर करने के पीछे क्या कुछ वजह है इसे लेकर भी चेतन शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
चेतन शर्मा ने किया Dinesh Karthik को नजरअंदाज
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस साल ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 विश्व कप की भारतीय टीम का हिस्सा हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में वो चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उनकी जगह पंत को बीच मुकाबले में विकेटकीपिंग करने के लिए आना पड़ा था। वहीं उनकी चोट के अगले दिन ही विश्व कप के तुरंत बाद होने वाले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज की टीम घोषित की गई। जिसमें दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम शामिल नहीं था।
वहीं चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि कार्तिक का करियर समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि,
''ऐसा नहीं है कि दिनेश कार्तिक को नजरअंदाज कर आगे देखा जा रहा है। विश्व कप अभी खत्म नही हुआ है। यह वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर फैसला किया गया है। हम इस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। हम योजना बना रहे हैं कि परिस्थितियों के हिसाब से इस समय किसे आराम दिया जाए।''
Squad for NZ ODIs:
— BCCI (@BCCI) October 31, 2022
Shikhar Dhawan (C), Rishabh Pant (vc & wk), Shubman Gill, Deepak Hooda, Surya Kumar Yadav, Shreyas Iyer, Sanju Samson (wk), W Sundar, Shardul Thakur, Shahbaz Ahmed, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh, Deepak Chahar, Kuldeep Sen, Umran Malik.
Dinesh Karthik का खराब प्रदर्शन
टीम इंडिया की विश्व कप की टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को पंत की जगह टीम में ज्यादा तवज्जो दिया जा रहा है। लेकिन वो इन मौकों को भुना नहीं पा रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान, नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले मुकाबलो में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।
वहीं पिछले मुकाबले में चोट के चलते दर्द से पीड़ित होकर उन्हें मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया था। जिसके बाद बांये हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बीच मैच में टीम के लिए विकेटकीपिंग की थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें आने वाले मुकाबलों के लिए अनफिट पाया गया है। हालांकि टीम के पास दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पंत जैसा युवा अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। जिसे ऑस्ट्रेलिया में खेलने का खासा अनुभव है।