चेतन शर्मा मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद इन 3 खिलाड़ियों को कर सकते हैं भारतीय टीम से बाहर
Published - 25 Dec 2020, 10:46 AM

Table of Contents
बीसीसीआई की सलाहकार समिति ने गुरुवार को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को सीनियर राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया। बीसीसीआई के राष्ट्रीय चयन पैनल में शामिल सदस्यों के पद उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान खेले गए मैचों के अनुसार तय किया गया है।
जब खिलाड़ियों का चयन मैच अनुभव के अनुसार हुआ तब चेतन शर्मा फिलहाल सबसे अनुभवी खिलाड़ी है तो वह टीम के मुख्य चयनकर्ता रहेंगे। चेतन शर्मा के टीम इंडिया के चयनकर्ता बनने के बाद फैंस को उनसे काफी उम्मीद है कि वह टीम इंडिया में उन्ही खिलाड़ियों को शामिल करेंगे जो हकदार होंगे।
इसी क्रम में आज हम बात करेंगे 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो चेतन शर्मा के चयनकर्ता बनने के बाद टीम इंडिया से बाहर किए जा सकते हैं।
संजू सैमसन
भारत के युवा क्रिकेटर संजू सैमसन को पिछले दिनों आईपीएल के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो संतोषजनक प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। जिसके कारण उनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है।
सैमसन ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 7 टी-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 83 रन बनाए। संजू सैमसन के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उनके बल्लेबाजी को देखते हुए शायद चयन समिति उन्हे बाहर कर सकती है।
संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ आस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे, जहां उन्हे टी-20 मैचों में एक मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतारा गया था, लेकिन वह बेहतर प्रदर्शन करने में असफल हुए थे। अब शायद भारतीय टीम उनपर भरोसा जताना नहीं चाहेगी।
नवदीप सैनी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर नवदीप सैनी जब टीम इंडिया में डेब्यू किए थे, उस दौरान उनसे टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन वह टीम के उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। नवदीप सैनी का घरेलू मैदानों पर प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है लेकिन विदेशी जमी पर उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिलती है।
नवदीप सैनी को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान मैदान पर उतारा गया तो उन्होंने काफी खराब गेंदबाजी की है। अगर सैनी का आँकड़े इसी तरह रहे तो उन्हे चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति द्वारा टीम से बाहर किया जा सकता है।
सैनी ने अब तक कुल 7 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्हे कुल 6 विकेट मिले, सैनी को 5 विकेट भारत में खेलते हुए मिले है जबकि विदेश में उन्हे सिर्फ एक विकेट मिला। सैनी की इकॉनमी भी काफी अधिक है, उन्होंने अब तक लगभग 7 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पास टी नटराजन जैसे बेहतरीन विकल्प मौजूद है, ऐसे में टीम सैनी के बजाय उनपर भरोसा जता सकती है। वहीं शार्दूल ठाकुर भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
पृथ्वी शॉ
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन इन दिनों उतना अच्छा नहीं चल रहा है। शॉ ने पिछले दिनों आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान जैसा प्रदर्शन किया उसको देखकर फैंस पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर करने की मांग करने लगे।
शॉ ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जीरो और दूसरी पारी में महज 4 रन बनाए। पृथ्वी शॉ के खराब फॉर्म की वजह से उन्हे टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। चेतन शर्मा की नेतृत्व वाली चयन समिति जब आने वाले समय में टीम का चयन करेगी तो वह पृथ्वी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते है।
टीम इंडिया के पास फिलहाल शुभमन गिल जैसा बेहतरीन विकल्प मौजूद है ऐसे में भारतीय टीम की चयन समिति को पृथ्वी को बाहर करने में कोई समस्या नहीं होगी।