चेतन शर्मा, मनिंदर सिंह और शिवसुंदर दास ने चयन समिति के लिए किया आवेदन, इस खिलाड़ी का पक्ष मजबूत
Published - 16 Nov 2020, 09:14 AM

Table of Contents
बीसीसीआई के चयन समिति में फिलहाल 3 पद खाली है, जिसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन मँगवाए है। बीसीसीआई में चयन समिति का हिस्सा बनने के लिए 4 पूर्व क्रिकेटर्स ने आवेदन किया है। जिसमें भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा, मनिंदर सिंह, अजित अगरकर और शिव सुंदर दास ने आवेदन किया है। इन चार पूर्व खिलाड़ियों में 3 को बीसीसीआई के चयन पैनल का हिस्सा बनाया जाएगा।
चेतन शर्मा चयन समिति के हिस्सा बनने के प्रवल दावेदार है
बीसीसीआई के चयन समिति में जगह बनाने के लिए अजित अगरकर और चेतन शर्मा प्रवल दावेदार है। चेतन शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। चेतन शर्मा के पास 88 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने आवेदन करने के बाद कहा की हां, मैंने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन भरा है। मुझे पैनल का सामान्य सदस्य होने में कोई परेशानी नहीं है।
चेतन शर्मा ने कहा की की उनका मुख्य लक्ष्य भारतीय क्रिकेट की सेवा करना है। मैं सुनील गावस्कर, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेल चुका हूं और उनसे काफी कुछ सीखा है। वही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर एवं बायें हाथ के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह ने भी आवेदन किया है। मनिंदर सिंह ने पिछली बार भी बीसीसीआई के चयन समिति के लिए आवेदन किया था।
जनवरी में भी बीसीसीआई ने मंगाए थे आवेदन
जनवरी में भी बीसीसीआई ने चयन समिति के लिए आवेदन मंगाए थे, उस दौरान बीसीसीआइ ने केवल दक्षिण क्षेत्र की ओर से पद संभालने वाले एमएसके प्रसाद की जगह जोशी और गगन खोड़ा की जगह हरविंदर को शामिल किया था। उस दौरान पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह ने भी आवेदन किया था लेकिन वह चयन समिति का हिस्सा नहीं बन सके। लेकिन इस बार उम्मीद है की वह समिति का हिस्सा बन सकते है।
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव काफी अधिक है। मनिंदर सिंह ने टीम इंडिया के लिए कुल 94 मैच खेले जिसमें 35 टेस्ट और 59 वनडे शामिल थे। मनिंदर आवेदन करने के बाद कहा की मैंने पिछली बार जनवरी में भी आवेदन भरा था और मैं इस बार भी ऐसा कर रहा हूं। अगर मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहूंगा।
चार पूर्व खिलाड़ियों में 3 बनेंगे चयन समिति का हिस्सा
भारतीय टीम की चयन समिति का हिस्सा बनने के लिए मनिंदर सिंह, अजीत अगरकर, चेतन शर्मा और शिव सुंदर दास ने अप्लाई किया है। जिसमें चेतन शर्मा, अजित अगरकर चयन समिति का हिस्सा बनने के प्रबल दावेदार है। वही मनिंदर सिंह और शिव सुंदर दास में चयन समिति का हिस्सा बनने की दावेदारी होगी।