वर्ल्ड कप की हार समेत इन 5 बड़े कारणों की वजह से Chetan Sharma को किया गया बर्खास्त, लगातार चला रहे थे अपनी मनमानी∼
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने कड़ा फैसला करते हुए चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली चार सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया. टी20 विश्व कप से पहले ही ऐसी खबरे आ रही थी कि चेतन शर्मा की कुर्सी जा सकती है. लेकिन अब बीसीसीआई ने इस बात पर पुख्ता मोहर लगा दी है.
चेतन शर्मा के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन साल 2021 में बेहद निराशा जनक रहा ऐसे में बीसीसीआई की उन पर गाज गिरना लाजमी था. चलिए जानते हैं उन 5 बड़े कारणों के बारे में जिसकी वजह से बीसीसीआई ने शुक्रवार को यह कड़ा फैसला लिया.
1. Chetan Sharma के कार्यकाल में टीम के प्रदर्शन का गिरा ग्राफ
भारतीय क्रिकेट टीम के लगातार कई बड़े टूर्नामेंट्स में खराब प्रदर्शन के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कड़ा फैसला करते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चार सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि उनके कार्यकाल में टीम इंडिया के प्रदर्शन में भारी गिरावट आई. टीम इंडिया एक आईसीसी इवेंट नहीं जीत पाई. वहीं अब नई चयन समिति के लिए शुक्रवार को 5 राष्ट्रीय चयनकर्चताओं के लिए आवेदन किए गए हैं.
2. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार
भारतीय टीम का ICC इवेंट में प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा है. जिसके चलते बीसीसीआई को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा. वहीं आईपीएल बीसीसीआई पर आईपीएल के जरिए खिलाड़ियों का करियर खराब करने का आरोप भी लगे थे. बता दें कि पूर्व कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
3. एशिया कप में भी लीग स्टेज से बाहर होना
इस साल श्रीलंका में आर्थिक तंगी के चलते एशिया कप 2022 का आयोजन यूएई में किया गया. जहां टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा था, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप में भी लीग स्टेज से बाहर हो गई थी. जिसके बाद बीसीसीआई की काफी जग रूसवाई हुई थी, क्योंकि सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था.
4. टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली हार
चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम 2021 में खेले गए टी20 विश्वकप के नॉकआउट चरण में नहीं पहुंच पाई थी. वहीं इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद बाहर होना पड़ा. जबकि टीम इंडिया को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन केएल राहुल की फार्म और गेंदबाजों की खराब बॉलिंग के चलते रोहित का विश्व कप जीतने का सपना टूट गया.
5. कोहली को कप्तानी से हटाना और बुमराह की फिटनेस
भारतीय टीम पिछले कुछ सालों से काफी उथल पुथल देखने को मिली है. बीसीसीआई ने इस साल प्रत्येक सीरीज में अगल कप्तान के साथ उचित उतरना समाझा. जबकि इस फैसले की जमकर आलोचना की गई थी. इससे पहले पिछले साल विश्व कप में मिली हार के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. उसके बाद रोहित शर्मा को फुलटाइम कप्तान बनाया गया. इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के मामले में चेतन शर्मा (Chetan Sharma) में काफी विवाद देखने को मिला. उनकी फिटनेस को लेकर चेतन शर्मामाना था कुछ फैसले जल्दबाजी में लिए गए.
यह भी पढ़े: टी20 विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन बाद BCCI ने उठाया सख्त कदम, चेतन शर्मा समेत सभी चयनकर्ताओं की हुई छुट्टी