IPL 2022: बांए हाथ के युवा गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन कर छाए हुए थे. बीते साल राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया. वहीं इस साल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम ने सकारिया को 4.20 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है. जबकि उनका बेस प्राइज 50 लाख था. पिछले सीजन में उन्होंने कुल 14 विकेट चटकाए थे. चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) 15वें सीजन में इस बल्लेबाज का विकेट लेना चाहते है.
आईपीएल से पहले Chetan Sakariya ने कही ये बात
श्रीलंका दौरे पर उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू का भी मौका मिला था. ऐसे में इस बार नीलामी में उन्हें पिछले सीजन की तुलना में साढ़े तीन गुना कीमत मिली है. आईपीएल के 15वें सीजन में दिल्ली के लिए बॉलिंग करते हुए नजर आएंगे. हर खिलाड़ी का सपना होता है कि बड़े बल्लेबाज को आउट कर अपनी लाइफ टाइम मेमोरी को सेव रखें. ऐसे में चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) भी विराट कोहली का विकेट लेने की चाहत रखते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए कहा,
"एमएस धोनी का विकेट चुनना निश्चित रूप से आईपीएल 2021 से मेरे लिए सबसे अच्छा क्षण है. मेरा डेब्यू गेम भी खास था लेकिन, धोनी भाई का विकेट लेने जैसा कुछ नहीं था. वह खेल के महानायक हैं और एक दिग्गज को गेंदबाजी करना और उन्हें आउट करना हमेशा एक बहुत अच्छा एहसास होता है"
"विराट भाई को आउट करना चाहता हूं"
बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) से पूछा गया कि उनका अगला लक्ष्य कौन से दो बल्लेबाज होंगे, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह एबी डी विलियर्स को आउट करना पसंद करेंगे. लेकिन, दुर्भाग्य से वह सेवानिवृत्त हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी नजर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के विकेट पर है. चेतन सकारिया ने एक इंटरव्यू में कहा,
"मैंने डी विलियर्स को नेट्स के साथ-साथ मैच में भी गेंदबाजी की. उन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है क्योंकि वह डेथ ओवरों में हर तरह के शॉट खेलता है. लेकिन, अब जब वह सेवानिवृत्त हो गए हैं तो मुझे उन्हें आउट करने का मौका नहीं मिलेगा. इसलिए विराट भाई एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें मैं आईपीएल 2022 में आउट करना चाहता हूं."