Chetan Sakariya son of an auto driver who took 2 wickets in his debut match is not getting a chance in team-india

टीम इंडिया (Team India) में खेलने का हर किसी भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन, चंद किस्मत वाले प्लेयर्स को मौका मिल पाता है. मगर, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं. जिनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं हैं. उसके बावजूद भी खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं.

चयनकर्ताओं ने ऑटो ड्राइवर के साथ भी ना इंसाफी करने से कोई गुरेज नहीं किया. अगर इस खिलाड़ी को लगातार मौका दिया जा तो वह ये होनहार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कल्ब में शामिल हो सकता था. आइए जानते हैं उस धुरंधर खिलाड़ी के बारे में…

Team India के इस खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी

  • टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) साल 2021 में डेब्यू किया था.
  • सकारिया डेब्यू वनडे मैच ही करियर का आखिरी मैच साबित हुआ. तब लेकर करीब  3 साल होने जा रहे हैं.
  • लेकिन, यह युवा गेंदबाज टीम इंडिया में वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहा है.
  • चयनकर्ताओं मे उमरान मलिक और मुकेश कुमार जैसे युवा गेंदबाजों को चांस दिए. लेकिन, ऐसा लगता है सिलेक्शन इस खिलाड़ी का करियर खराब करने पर तुले हुए हैं.
  • बता दें हाल में जिम्मेबाब्वे दौर पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था.
  • अगर वह चाहते तो सकारिया को 3 साल बाद वापसी का मौका दें सकते थे. लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया.

चेतन सकारिया का फर्स्ट क्लास में चटाए 90 विकेट

  • चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका है. उन्होंने भारते के लिए 1 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं.
  • जिसमें उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में चेतन के  आकंड़े काफी शानदार है.
  • उन्होंने सौराष्ट की और से 27 मैच खेले हैं. जिसमें शानदार बॉलिंग करते हुए 90 विकेट हासिल किए.
  • उस दौरान सकारिया 5 बार 5 विकेट लेने में भी सफल रहे, जबकि उनका 6/68 रन देकर बेस्ट फिगर है.

IPL में भी नहीं मिले ज्यादा मौके

  • आईपीएल के स्टेट्स पर नजर डाले तो इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल में कोई खास मौके नहीं मिले.
  • साल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए के डेब्यू किया था. चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) पहले ही मैच में 3 विकेट लेने में सफल रहे थे.
  • उनके बाद उनका करवा दिल्ली से होते हुए कोलकाता तक पहुंचा. बता दें कि चेतन ने आईपीएल में अपने दूसरे सीजन में 2 और तीसके सत्र में सिर्फ 2 ही मैच खेले.
  • सकारिया कुलमिलाकर आईपीएल में 19 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें सिर्फ 20 ही विकेट मिले.

यह भी पढ़े: CSK ने पानी की तरह बहाया पैसा, वो UPT20 लीग में दिखा रहा है जलवा, 4 मैच में 42 की औसत से ठोके इतने रन

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...