'मैं उनके लिए सभी मैच खेलने वाला हूं लेकिन...' Chetan Sakariya ने DC के लिए मौके ना मिलने पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
Published - 08 Jun 2022, 10:25 AM

आईपीएल 2022 दिल्ली कैपिटल्स के चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस सीजन कई खिलाड़ी ऐसे रहें जिनके लिए ये सीजन बेहद ही खराब साबित हुआ, उन्ही में से एक हैं चेतन। दिल्ली ने सीजन चौदह मुकाबले खेले और अधिकतर मैचों में चेतन सकारिया बेंच पर ही बैठे रहे। सीजन के खत्म होने के बाद पोंटिंग की कोचिंग स्टाइल की सकारिया ने तारीफ की है और उन्होंने बताया है कि कैसे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अपने खिलाड़ियों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं।
आईपीएल 2022 में ज्यादातर मैचों से टीम से बाहर होने को लेकर Chetan Sakariya ने दिया यह रिएक्शन
आईपीएल 2022 में दिल्ली का हिस्सा रहें चेतन सकारिया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें लगा कि अगर दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा है तो टीम के कप्तान और मैनेजमेंट उनको खेलने का मौका देंगे। चेतन (Chetan Sakariya) ने बातचीत करते हुए बताया,
"जब दिल्ली कैपिटल्स ने मुझे खरीदा था तो मुझे लगा था कि मैं उनके लिए सभी मैच खेलने वाला हूं। जब मुझे खेलने का मौका नहीं मिला तो मेरा मोटिवेशन खत्म नहीं हुआ था, लेकिन मेरे आत्मविश्वास में कमी आई थी। आईपीएल के शुरूआती 10-12 दिनों में मैं एक अलग ही दुनिया में चला गया था।"
Chetan Sakariya ने की रिकी पोंटिंग की कोचिंग की तारीफ
पोंटिंग की कोचिंग स्टाइल की सकारिया ने तारीफ की है और उन्होंने बताया है कि कैसे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अपने खिलाड़ियों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। रिकी पोंटिंग ने अपने बयान में कहा,
"रिकी सर को भी इस बारे में पता था। वह हमेशा आकर बात करते थे और कहते थे कि जब तक आपके अंदर निराशा नहीं होगी तब तक आप एक सच्चे खिलाड़ी नहीं बन सकते हैं। जब कोई मौका आता है तो इसी से आपको अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।"
आईपीएल 2021 में चेतन सकारिया ने अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला था। राजस्थान ने उन्हें 1.20 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था और राजस्थान ने उन्हें सीजन के 14 मैचों में खेलने का मौका दिया था। दिल्ली ने उन्हें इस सीजन 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन पूरे सीजन में उन्हें सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका दिया।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर