'इंटरनेशनल प्लेयर की डंडी निकाल तब मानूंगा', Chetan Sakariya ने बताया किसका था ये सपना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Chetan Sakariya father dream come true after dismissing aaron finch In IPL 2022

IPL 2022 का 41वां मुकाबला गुरुवार को KKR और DC के बीच खेला गया था. इस मैच में चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) का भी दमखम देखने को मिला और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में एक बड़ा विकेट झटका. टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में गेंदबाजी का फैसला किया था और उनका ये निर्णय टीम के लिए सही भी साबित हुआ और दिल्ली कौपिटल्स ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं गुजरात के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने दिल्ली टीम के लिए डेब्यू करते हुए अपने दिवंगत पिता का सपना भी पूरा किया. जिसके बारे में उन्होंने खुलासा भी किया है.

केकेआर के खिलाफ खेलते हुए इस तरह सकारिया ने पिता का सपना किया पूरा

Chetan Sakariya father dream come true after dismissing aaron finch

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कोलकाता टीम के खिलाफ डेब्यू करते हुए चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने 3 ओवर की स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर 1 अहम विकेट अपने नाम की. उन्होंने सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच को क्लीन बोल्ड किया. विकेट मिलने के बाद उन्होंने दो उंगलियां सिर पर रखकर एक जगह खड़े होते हुए मौन रहकर जश्न मनाया. लेकिन, इस जश्न के पीछे वजह क्या थी इसके बारे में भी उन्होंने खुलासा किया है.

कुलदीप यादव को दिए एक इंटरव्यू में चेतन सकारिया ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

'यह इमोशनल सेलिब्रेशन था. यह मेरे पापा के लिए था. क्योंकि वो चाहते थे कि मैं किसी इंटरनेशनल क्रिकेटर को क्लीन बोल्ड करूं. मैं पहले कैच आउट और बाकी तरह से विकेट निकालता था. पापा कहते थे कि डंडी निकालेगा तो मैं मानूं. यह कहकर वो मुझे चिढ़ाते थे. यह मेरे लिए अलग इमोशन है कि मैं पापा के पास गया (मन में) और उनसे कहा कि देखो मैंने यह कर दिखाया.'

अपने परिवार के लिए अकेले कमाने वाले हैं चेतन

 Chetan Sakariya

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के पिता पिता कांजीभाई सकारिया का पिछले साल मई में ही कोरोना महामारी के चलते निधन हो गया था. 14वें सीजन के दौरान जब चेतन को सूचना मिली कि उनके पिता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं तो उन्होंने तुरंत अपनी सैलरी पिता के इलाज के लिए भेजी थी. उन्होंने खुद भी इस बारे में बताया था कि वह अपने परिवार में अकेले कमाने वाले शख्स हैं और आईपीएल से मिले पैसों की वजह से ही उनके पिता का इलाज संभव हो पाया.

चेतन सकारिया दिल्ली कैपिटल्स से पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा थे. पिछले साल राजस्थान की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि इस सीजन में मेगा ऑक्शन से पहले ही आरआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था और नीलामी में उनके पीछे भी नहीं गई. हालांकि इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 4.20 करोड़ की कीमत देकर खुद की टीम से जोड़ा है.

IPL 2022 Chetan Sakariya DC vs KKR