IPL 2021: खराब फॉर्म में चल रहे शार्दूल की जगह इस युवा खिलाड़ी को मौका दे सकती है चेन्नई, नेट्स में धोनी को कर चुका है आउट
Published - 03 Jun 2021, 03:42 AM

Table of Contents
आईपीएल (IPL) के 14 वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है. चेन्नई ने इस सीजन की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स से हार के साथ की थी. लेकिन, उसके बाद से टीम ने एक चैम्पियन की तरह ही प्रदर्शन किया है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने भी मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है.
लेकिन, जैसा कहते हैं ना कि हाथ की सभी उंगलियां एक जैसी नहीं होती हैं. ठीक उसी तरह चेन्नई टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का भी समय कुछ खास नहीं चल रहा है. ऐसे में टीम उनकी जगह एक युवा खिलाड़ी को भी जगह दे सकती है. जिसने नेट्स में धोनी को कई बार आउट किया है.
शार्दुल (Shardul Thakur) का खराब प्रदर्शन जारी है
पिछली साल अपनी साख के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. कारण बहुत से थे, लेकिन जो मुख्य था वो खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी. इसके बाद आईपीएल के वर्तमान सीजन में इस टीम ने चैम्पियन की तरह से वापसी कर दिखा दिया कि आखिर उसे ख़िताब का प्रबल दावेदार क्यों माना जाता है. लेकिन, टीम के माध्यम तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. इस साल उनकी गेंदों ने सिर्फ 4 ही शिकार किए हैं. जबकि मैच 6 खेले हैं. पिछले सीजन में भी वो सिर्फ 10 विकेट ही ले सके थे.
हरिशंकर रेड्डी को मिल सकता है मौका
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को अभी तक बहुत से मौके मिले हैं, लेकिन वो टीम के लिए कोई भी मैच जीताऊ प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. यहां तक की एक मैच में उन्होंने 50 से ज्यादा रन पिटवा दिए थे. ऐसे में टीम प्रबंधन युवा तेज गेंदबाज हरिशंकर रेड्डी पर भरोसा जता सकता है. इस तेज गेंदबाज ने नेट्स पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कई बार आउट भी किया है. धोनी लगातार इन गेंदबाज की तारीफ भी करते रहते हैं. यही नहीं जरूरत पड़ने पर यह खिलाड़ी बल्ले से भी मदद कर सकता है.
घरेलू टी20 में लिए हैं 19 विकेट
हरिशंकर रेड्डी ने घरेलू स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. 5 लिस्ट ए मैचों में 8 विकेट दर्ज हैं. यही नहीं घरेलू स्तर पर 13 टी20 मैचों में रेड्डी 19 विकेट भी ले चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदकर उन पर भरोसा जताया है. ऐसे में हो सकता है कि यह चैम्पियन टीम अब 22 वर्षीय इस खिलाड़ी को फिरोज शाह कोटला की तेज पिच पर पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ जरूर आजमा ले.