''माही भाई टी20 खेलना है टेस्ट नहीं''. केकेआर के खिलाफ चेन्नई ने जीता मैच, धीमी बल्लेबाजी के चलते फैंस के हत्थे चढ़े MS Dhoni
Published - 07 May 2025, 11:47 PM | Updated - 24 Jul 2025, 07:55 AM
MS Dhoni : कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के बीच खेला गया. अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए.
वहीं जवाब में बैटिंग करने के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच 2 विकेट और 2 गेंद शेष रहते जीत लिया. लेकिन, फैंस के निशाने पर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MSDhoni) आ गए. जिन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की. मानों जैसे बड़ा शॉट्स ना खेलने की कसम खाई हो. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आए.
धीमी बल्लेबाजी के चलते फैंस ने MS Dhoni पर निकाला गुस्सा
केकेआर के खिलाफ भले ही चेन्नई ने मैच को 2 विकटे से जीत लिया हो. लेकिन, महेंद्र सिंह धोनी (MSDhoni) की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में हैं. क्योंकि, धोनी एक मैच विनर खिलाड़ी है. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से आईपीएल में सीएसके को काफी मैच जीताए हैं. लेकिन, इस सीजन धोनी ने उस अंदाज पर बैटिंग नहीं की है. पिछले में पंजाबे के खिलाप चेन्नई को बीच मझजार में छोड़कर चलते बने. वहीं केकेआर के चेन्नई अंत जाने की वजाए इस मैच पहले भी फिनिश कर सकती थी.
लेकिन, धोनी ने 15 गेंदों में 10 रन बनाए और कोई चौका-छक्का नहीं लगाया. सीएसके को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 8 रन चाहिए थे. धोनी ने पहली गेद पर छक्का लगाया. उसके बाद दूसरी गेंद डॉट खेली. तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर मैच टाइ करा दिया और अंशुल कम्बोज चौका लगाकर सीएसके को सीजन की तीसरी जीत दिला दी. लेकिन, फैंस धोनी की बल्लेबाजी से खुश नहीं दिखे. उन्होंने 18 गेंदों में 17 रन बनाए. जिसकी वजह से माही को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ाय.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
https://twitter.com/Ashutoslikes/status/1920173352896938298
https://twitter.com/Shakthi82463806/status/1920172793809060316
https://twitter.com/homelander_yyy/status/1920172556360753498
https://twitter.com/MohammadFa83199/status/1920172378958803343
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर