MIvsCSK, STAT PREVIEW: पहले मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, धोनी ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Published - 19 Sep 2020, 06:28 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 की शुरुआत आज से अबुधाबी में हो गया. जब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने नजर आई. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने सम्मानजनक स्कोर बनाया. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज कर लिया. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने.

चेन्नई ने जीत के साथ की शुरुआत

आईपीएल 2020 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की टीम ने क्विंटन डी कॉक और सौरभ तिवारी के मदद से 20 ओवर में 9 विकेट गँवा कर 162 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हुई लेकिन अंबाती रायडू और फाफ डू प्लेसिस ने पारी को संभाला और टीम को जीत की तरफ ले जाने लगे. रायडू ने मैच में 71 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके बाद ही उनकी टीम ने इस मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की. जिसके साथ ही इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ भी हुई.इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने.

यहाँ देखें मैच में बने सभी रिकॉर्डस

1. चेन्नई सुपर किंग्स की यह मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल और चैंपियंस लीग में मिलाकर कुल 30 मैच खेले गये थे, जिसमे से 18 मैच मुंबई की टीम ने जीते हुए थे. वहीं 12 मैच धोनी की टीम ने जीते थे.

2. मुंबई इंडियंस की यूएई की धरती पर यह लगातार छठी हार रही. इससे पहले यूएई में अपने खेले सभी 5 मैचों में मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

3. पीयूष चावला ने आज 1 विकेट हासिल करते ही हरभजन सिंह के 150 विकेट को पछाड़ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. चावला के नाम आईपीएल में अब 151 विकेट हो गए हैं.

4. अंबाती रायडू ने आज 46 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली. उनका यह आईपीएल करियर में 19वां अर्धशतक था.

5. पिछले 5 आईपीएल मैचों से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस से हारती हुई आ रही थी, लेकिन इस मैच में चेन्नई ने जीत हासिल कर इस सिलसिले को तोड़ दिया है.

6. मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट में ओपनिंग मैच में यह लगातार 8वीं हार थी. मुंबई इंडियंस ने अगर आईपीएल के टूर्नामेंट में ओपनिंग मुकाबला खेला है, तो वह नहीं जीत पाती है.

7. महेंद्र सिंह धोनी आज टी-20 क्रिकेट में 250 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बने हैं.

8. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई की टीम के लिए 100वीं आईपीएल जीत थी.

9. पीयूष चावला ने अब तक 3 आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर और मुंबई इंडियंस के लिए खेला है. उन्होंने सभी टीमों के लिए अपना पहला विकेट मुंबई के खिलाफ ही लिया है.

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस अंबाती रायडू