Chennai Super Kings की टीम अगर टेस्ट मैच खेलने उतरेगी, तो कुछ इस तरह होगी उनकी बेस्ट प्लेइंग-XI, यह दिग्गज संभालेगा टीम की कमान

author-image
Amit Choudhary
New Update
चेन्नई सुपर किंग्स

भारत में खेली जाने वाली टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग है. इस लीग में देश-विदेश के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. अभी हाल में हुई आईपीएल के 14वें सीजन के फाइनल मुकाबले में लीग की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को हराकर, चौथी बार खिताब पर कब्जा किया.

चेन्नई से आगे केवल मुंबई इंडियंस (5 बार) है. इन 14 सालों में चेन्नई की टीम में एक से बढ़कर धुरंधर खिलाड़ी आये और अपने खेल से दर्शकों के दिल पर राज किया. लेकिन सोचिए अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टेस्ट मैच खेले तो उनकी बेस्ट प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है.

टेस्ट क्रिकेट में सुपर किंग्स टीम की बेस्ट प्लेइंग-11

1. मैथ्यू हेडेन:

Chennai Super Kings

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज में से एक मैथ्यू हेडेन (Matthew Hayden) आईपीएल के शुरूआती सालों में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम का हिस्सा रह चुके हैं. बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हेडेन टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए कई शानदार पारियां खेली हैं.

ऐसे में चेन्नई की टेस्ट टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी हेडेन के कन्धों पर ही रहेगी. हेडेन ने अपने पूरे टेस्ट करियर के 103 मैचों के 184 पारियों में 8625 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में खेले 32 मुकाबले में हेडेन के नाम कुल 1107 रन हैं.

2. मुरली विजय

Chennai Super Kings

एक समय में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के एक अहम् सदस्य रह चूके मुरली विजय (Murali Vijay) ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए काफी रन बनाए हैं. कुछ ऐसा ही काम उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए भी किया है.

विजय ने अपने टेस्ट करियर के 61 मैचो की 105 पारियों में 3982 रन बनाए है. वही आईपीएल में उनके नाम 106 मैचो में कुल 2619 रन बनाए हैं. हालाँकि विजय अभी खराब फॉर्म के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे है. लेकिन अगर चेन्नई की टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरती है तो हेडेन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी विजय ही संभालेंगे.

3. फाफ डू प्लेसिस

Chennai Super Kings

साउथ अफ्रीकन के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलते हुए कई शानदार पारियां खेली हैं. चेन्नई को आईपीएल 2021 का चैम्पियन बनाने में प्लेसिस का काफी अहम योगदान रहा था. वो अपने साथी खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gayakwad) के बाद इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

प्लेसिस ने अपने टेस्ट करियर के 69 मैचों की 118 पारियों में 4163 रन बना चुके हैं. प्लेसिस ने पिछले ही साल लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान लगाने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

4. माइकल हसी

Chennai Super Kings

मिस्टर क्रिकेट के नाम से पहचाने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज माइकल हसी (Michael Hussey) के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं. हसी ने टेस्ट क्रिकेट में 50 से ऊपर की औसत से रन बनाए हैं. बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम 79 मैचो की 137 पारियों में 6235 हैं.

उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को कई सफलताएं दिलाई है. कुछ ऐसा ही काम उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए भी किया है. साल 2012 में हसी ऑरेंज कैप विजेता भी रह चुके हैं.

5. सुरेश रैना

Chennai Super Kings

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) लिमिटेड ओवर क्रिकेट की तरह टेस्ट क्रिकेट में कुछ ख़ास सफल नहीं हो पाए. हालाँकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ शतक लगा कर की थी. लेकिन वो अपनी इस फॉर्म को ज्यादा दिन बरकरार नहीं रख पाए. या ये कहें कि, रैना को ज्यादा मौके मिले भी नहीं. रैना ने अपने टेस्ट करियर में कुल 18 मैच खेले हैं. इन मैचो की 32 परियों में रैना ने 768 रन बनाए हैं.

6. महेंद्र सिंह धोनी

Chennai Super Kings

भारतीय टीम के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल में रोहित शर्मा के बाद सबसे सफल कप्तान है. टीम इंडिया की कप्तानी  करते हुए धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में भी टीम को काफी सफलताएं दिलाई हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को उन्होंने 4 बार विजेता बनाया है. टेस्ट क्रिकेट में धोनी की बल्लेबाजी के आंकड़े भी काफी शानदार हैं. उन्होंने 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले कुल 90 टेस्ट मैचों में 4876 रन बनाए.

7. रविन्द्र जडेजा

Chennai Super Kings

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के एक अहम सदस्य हैं. जडेजा अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी और फील्डिंग से भी काफी योगदान देते हैं. चेन्नई की टीम ने उन्हें मौजूदा रिटेंशन में धोनी से भी ज्यादा कीमत देकर अपने साथ रोका है. पिछले कुछ सालों में जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में भी काफी प्रदर्शन किया है. जडेजा ने अभी तक अपने करियर में कुल 57 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 2195 रन बनाए हैं और 232 विकेट चटकाएं हैं.

8. रविचंद्रन अश्विन

Chennai Super Kings

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आईसीसी के टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर-2 पर हैं. आश्विन मौजूदा दौर के सबसे शानदार स्पिन गेंदबाज हैं. अभी हाल में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ा है. अब वो भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आईपीएल के शुरुआती सालों में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम का एक अहम हिस्सा रह चुके हैं.

9. शार्दुल ठाकुर

Chennai Super Kings

आईपीएल में साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम में शामिल होने के बाद से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब वो तीनो फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित सदस्य बन चुके हैं. उन्होंने अपने छोटे से टेस्ट एरियर में अभी तक काफी प्रभावित किया है. शार्दुल अपनी शानदार गेंदबाजी के अलावा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते है.

10. जोश हेजलवुड

Chennai Super Kings

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hezalwood) तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के एक अहम सदस्य है. वहीं साल 2021 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को चैम्पियन बनाने में उन्होंने काफी अहम योगदान दिया. हेजलवुड टेस्ट क्रिकेट में एक अलग गेंदबाज के रूप में नजर आते हैं. उन्होंने अभी तक के अपने टेस्ट करियर के 56 मैचो की 105 पारियों में कुल 215 विकेट हासिल कर चुके हैं.

11. दीपक चाहर

Deepak Chahar Deepak Chahar

टीम इंडिया के प्रतिभाशाली मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के एक अहम सदस्य बन चुके हैं. चाहर ने पिछले कुछ सालों में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलते हुए अपनी टीम को कई मौके पर सफलताएं दिलाई हैं. हालांकि दीपक को टीम इंडिया के लिए अभी तक टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है, लेकिन वो दिन काफी करीब है, जब वो टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

chennai super kings MAHENDRA SINGH DHONI suresh raina ravindra jadeja Ravichandran Ashwin michael hussey murli vijay faf du plesis Shardul Thakur deepak chahar Matthew Hayden Josh Hezalwood