IPL 2023: पहले ब्रावो फिर इन स्टार खिलाड़ियों को भी CSK ने किया टीम से बाहर, देखिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट∼
Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाले मिनी-ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने खिताबी जंग के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मार्च 2023 में आईपीएल का 16वां सीज़न खेला जायेगा और इस सीज़न के लिए चेन्नई ने बीते दिन अपने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया है. सीएसके ने पिछले साल के खराब प्रदर्शन के चलते कई खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है जिसमें मैच विनर नाम भी शामिल है. तो चलिए नज़र डालते है चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) द्वारा रिलीज़ और रिटेन किये गये खिलाड़ियों के बारे में,
Chennai Super Kings किया इन खिलाड़ियों को रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आगामी आईपीएल सीज़न के लिए एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बताते हुए रिटेन किया है. टीम ने सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज, गायकवाड को भी टीम ने अपने साथ जोड़े रखा है. लम्बे समय से चर्चा में बने रहे रविन्द्र जडेजा भी टीम के साथ खलेते हुए नजर आयेंगे.
रिटेन खिलाड़ी: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्ण
टी20 फॉर्मेट के टॉप खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के फ़ास्ट बोलिंग आलराउंडर ड्वेन ब्रावो को टीम ने बाहर का रास्ता दिखाया है. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके रोबिन उथप्पा को भी सीएसके ने रिलीज़ कर दिया है. अपने खिलाड़ियों को साथ जोड़े रखने में विश्वास रखने वाली सीएसके की टीम ने सिर्फ 8 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है.
रिलीज़ खिलाड़ी: ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन
Chennai Super Kings के पर्स में बचे 20.45 करोड़
8 खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 23 दिसम्बर को होने वाली मिनी आईपीएल ऑक्शन में 7 खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने के इरादे से जाएगी. अगर रिपोर्ट्स पर नज़र डाले तो चेन्नई के पास अभी 20.45 करोड़ रुपए बाकी है और टीम कुल 7 खिलाड़ी, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 2 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है. टीम ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ी ब्रावो के विकल्प तौर पर बेन स्टोक्स के पीछे बड़ी बोली लगा सकती है. इसके अलावा सैम करन को भी टीम अपने साथ शामिल करना चाहेगी.