धोनी और रैना के बाद चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने रायडू, बनाया बेहतरीन रिकार्ड

author-image
Shilpi Sharma
New Update
chennai-ambati rayudu

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) के बीच खेले गए आईपीएल 2021 के 29वें मैच में अंबाती रायडू (ambati rayudu) ने बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. इस मुकाबले में धोनी की टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत करते हुए मुंबई के सामने 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसमें रायडू ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. इस लिस्ट में हम सीएसके के उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कम गेंदों में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेली है.

रायडू ने हासिल किया नया कीर्तिमान

chennai

अंबाती चेन्नई (chennai ) की ओर से उस वक्त बल्लेबाजी के लिए उतरे थे जब सीएसके को 4 बड़े झटके लग चुके थे. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए बटोरे, बल्कि विकेट भी बचाए रखा. उन्होंने आखिर में टीम के लिए शानदारी पारी करते हुए एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है.

दरअसल आईपीएल इतिहास में अंबाती रायडू ने एक बड़ा कारनामा किया है. दिलचस्प बात तो यह है कि, उन्होंने यह उपल्बिध 5 बार चैंपियन रह चुकी टीम मुंबई के खिलाफ हासिल की है. आज के मैच में दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में विस्फोट बल्लेबाजी करते हुए रायडू ने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली है.

सुरेश रैना ने साल 2014 में हासिल की थी बड़ी उपल्बिध

publive-image

इससे पहले इस लिस्ट में ऐसा चेन्नई (chennai ) की तरफ से ऐसा इतिहास रचने वाले सुरेश रैना हैं. जिन्होंने सीएसके की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए यह कारनामा साल 2014 में किया था. रैना धोनी की कप्तानी में खेलते हुए बल्ले से कई बड़े कारनामे कर चुके हैं.

साल 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना यह उपलब्धि अपने नाम की थी. उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में चेन्नई के लिए धुंआधार अर्धशतकीय पारी खेली थी. जो अब तक कि सबसे तेज पारी है.

धोनी भी अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए कर चुके हैं बड़ा कारनामा

publive-image

इसके अलावा इस लिस्ट में चेन्नई (chennai) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी यह कारनामा कर चुके हैं. धोनी के नाम यूं तो कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. अपनी कप्तानी में सीएसके को 3 बार चैंपियन भी बना चुके हैं. उन्होंने यह कारनामा साल 2012 में किया था.

इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए धोनी ने सिर्फ 20 गेंद पर शानदार अर्धशतक जड़ा था. सीएसके की तरफ से ऐसा करने वाले वो दूसरे बल्लेबाज हैं.

महेंद्र सिंह धोनी मुंबई इंडियंस सुरेश रैना अंबाती रायडू चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021