इस बूढ़े खिलाड़ी को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे ऋतुराज, RR के खिलाफ करेंगे बाहर, ऐसी होगी CSK की प्लेइंग-XI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
CSK vs RR: इस बूढ़े खिलाड़ी को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे ऋतुराज, RR के खिलाफ करेंगे बाहर, ऐसी होगी CSK की प्लेइंग-XI

CSK vs RR: 12 मई को आईपीएल 2024 में मैच नंबर 61 सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में सीएसके को गुजरात के खिलाफ 35 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हालांकि सीएसके के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है.

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना सीएसके को बेहद ही ज़रूरी है. अब तक खेले गए 12 मुकाबले में सीएसके को 6 मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सीएसके के कप्तान राजस्थान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कुछ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर उतर सकते हैं.

CSK vs RR:सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव!

  • खराब फॉर्म से जूझ रहे अंजिक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. इस सीज़न रहाणे का बल्ला नहीं गरज रहा है. वे लगातार टीम के लिए निराश कर रहे हैं. उनकी आखिरी पांच पारियां बेहद ही फ्लॉप रही हैं.
  • रहाणे ने आखिरी पांच पारी में 1,9,29,9 और 1 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह पर रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
  • बतौर सलामी बल्लेबाज़ गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैच में 54.10 की औसत के साथ 541 रनों को अपने नाम किया है.

 CSK vs RR: ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

  • तीसरे नंबर पर डेरिल मिचेल मोर्चा संभाल सकते हैं, जो इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. मिचेल ने पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ भी 34 गेंद में 63 रनों की पारी खेली थी.
  • इसके अलावा नंबर 4 पर मोईन अली मोर्चा संभालते हुए नज़र आएंगे. मोईन ने भी पिछले मुकाबले में टीम के लिए मुश्किल परिस्थिति में अर्धशतक जमाया था.
  • उन्होंने 36 गेंद में 56 रन बनाए थे. इसके अलावा लोअर मध्यक्रम में शिवम दुबे, एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा मोर्चा संभाल सकते हैं. धोनी इस सीज़न सीएसके के लिए आखिरी ओवर में खूब रन बना रहे हैं. उनके बल्ले से पिछले मैच में भी 11 गेंद में 26 रनों की पारी खेली थी.

ऐसा हो सकती है गेंदबाज़ी अक्रामण

  • स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा रवींद्र जडेजा और लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सैंटनर संभाल सभलेंगे. हालांकि पिछले मुकाबले में दोनों की फिरकी गेंदबाज़ी की जादू नहीं चला.
  • दोनों खासा मंहगे साबित हुए थे. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर के कंधो पर रहने वाला है.
  • जीटी के खिलाफ तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर की ओर से किफायती गेंदबाजी देखनो को मिली थी. ठाकुर ने 4 ओवर में 25 रन, जबकि पांडे ने 4 ओवर में 33 रन खर्च कर 2 विकेट भी लिया था.

राजस्थान के खिलाफ सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह

ये भी पढ़ें: केएल राहुल के साथ विवाद के बाद बुरे फंसे संजीव गोयनका, तो गुस्से में लिया ये बड़ा फैसला, फिर होना पड़ा मालिक को ट्रोल

Ruturaj Gaikwad RR vs CSK CSK vs RR IPL 2024