कोरोना हुआ पस्त और चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर हुए मस्त, वर्कआउट वीडियो हुआ वायरल

Published - 02 Sep 2020, 07:19 AM

खिलाड़ी

आईपीएल-2020 के 13वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा था. दरअसल चेन्नई टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिसमें दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल थे. जिसके बाद चेन्नई टीम को एक बार फिर क्वारंटाइन कर लिया गया था. इसके बीच दीपक चाहर की एक वर्कआउट की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

दीपक चाहर का वर्कआउट वीडियो वायरल

दीपक चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें वो वर्कआउट करते दिख रहे हैं. दीपक चाहर ने अपने सभी क्रिकेट फैंस को अच्छी खबर उनतक पहुंचाई हैं.

उन्होंने कहा कि अब मैं बिल्कुल ठीक और स्वास्थ महसूस कर रहा हूँ. उन्होंने अपने सभी फैंस को पैरों की एक्सरसाइज करने की सलाह दी हैं. वही दूसरे खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अपने सभी फैंस को पैरों की एक्सरसाइज करने की सलाह दी हैं.

https://twitter.com/deepak_chahar9/status/1300806633480769536?s=20

दीपक चाहर ने अपने सभी फैंस को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यबाद कहा हैं. उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ की मैं जल्द ही मैदान पर खेलता दिखू. उनके टीम में आ जाने से चेन्नई सुपर किंग्स टीम की गेंदबाजी एक बार मजबूत हो जाएँगी.

चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में एक अच्छी खबर

DJ bravo Give dancing tribute to MS Dhoni, see intresting video

पिछले सप्ताह चेन्नई सुपर किंग्स के 13 स्टाफ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव गए थे. लेकिन मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक केएस विश्वनाथन ने 13 लोगो को छोड़कर बाकी सभी स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट्स को नेगेटिव बताया हैं.

जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक राहत भरी खबर है. आने वाले समय में चेन्नई की टीम का आखिरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट्स 3 सितम्बर को आनी है अगर सब कुछ सही रहा तो 4 सितम्बर को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैदान पर उतरकर अभ्यास करती हुई दिख सकती हैं.

लेकिन अभी भी कुछ कहा नहीं जा सकता हैं फिर भी टीम अपना बेस्ट देने और अपने टीम को आगे ले जाने में ज्यादा फोकस करेगी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आज तक सभी आईपीएल में अपना अच्छा प्रदर्शन किया हैं. फिर जाए वो बल्लेबाजी से हो या फिर गेंदबाजी से.

दीपक चाहर का आईपीएल करियर

आईपीएल 2020

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर ने आईपीएल के हर सीजन में अपना अच्छा प्रदर्शन किया हैं. चेन्नई से पहले दीपक चाहर पुणे, राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. दीपक चाहर ने आईपीएल में अभी तक कुल 34 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 33 विकेट अपने नाम किये हैं. वही उन्होंने अपने बल्लेबाजी से भी काफी दमखम दिखाया हैं.

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी दीपक चाहर