IPL 2022 में भारी पड़ सकती हैं CSK की ये 3 कमियां, अब तो दूर करने का भी नहीं बचा समय

Published - 24 Feb 2022, 03:39 AM

Chennai Super Kings 2022 Analysis-Complete Team, Support Staff, Strengths, Weaknesses, Idol Playing...

Chennai Super Kings: भारत में श्रीलंका और भारत के बीच टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। अभी कुछ दिनों पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन खत्म हुआ है। हर साल की तरह इस साल भी Chennai Super Kings ने अपने कई पुराने खिलाड़ियों को ही अपनी येलो आर्मी में शामिल किया है, लेकिन इस साल चेन्नई सुपर को अपनी टीम की तीन कमियों का सामना करना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स कि उन तीन कमियों के बारे में बताएंगे.....

तेज गेंदबाजों की है कमी

chennai super kings

साल 2021 में Chennai Super Kings ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। चेन्नई को साल 2021 में आईपीएल खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर और एंगी लुगिदी थे। लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स इन खिलाड़ियों को खरीदने में असमर्थ रही।

चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर पर 14 करोड़ रुपये का दांव लगाया। अगर खेल के दौरान चाहर चोटिल हो जाते हैं, तो उनके पास और कोई गेंदबाज नहीं होगा। इस बार सीएसके का तेज गेंदबाजी आक्रामण बहुत ही कमजोर है, जो कि पिछली बार उनकी सबसे बड़ी ताकत थी।

इस खिलाड़ी की कमी खल सकती है Chennai Super Kings को

chennai super kings

फॉफ डु प्लेसिस ने Chennai Super Kings को आईपीएल का खिताब दिलवाने में मदद की है। लेकिन इस साल चेन्नई सुपर किंग्स फॉफ डु प्लेसिस को अपनी येलो आर्मी में शामिल नहीं कर पाई। फॉफ डु प्लेसिस की बल्लेबाजी से तो सब ही परिचित हैं। फाफ ने पिछले सीजन धाकड़ बैटिंग करके सीएसके को ट्रॉफी दिलाई थी।

उनकी खतरनाक बल्लेबाजी देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं थीं। आईपीएल 2022 में चेन्नई के पास ऋतुराज गायकवाड़ तो हैं, लेकिन उनके ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में चेन्नई टीम के पास कोई भी खतरनाक बल्लेबाज मौजूद नहीं है। ऐसे मे फाफ का चेन्नई सुपर किंग्स में न होना चिंता का विषय साबित हो सकता है।

रैना की गैरमौजूदगी बढ़ा सकती है मुश्किल

chennai super kings

Chennai Super Kings के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खास खिलाड़ियों में से एक सुरेश रैना भी इस साल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। सुरेश रैना आईपीएल में अनसोल्ड रहने की वजह से सुर्खियों में हैं। लेकिन हैरान कि बात तो यह है कि इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया।

बता दें कि, रैना ने नंबर तीन पर धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए सीएसके (CSK) को कई मैच जिताए हैं। रैना की गैरमौजूदगी के कारण सीएसके के पास तीसरे नंबर के लिए टीम में कोई दमदार बल्लेबाज नहीं है। मध्यक्रम में रैना ने कई अहम पारियां खेलकर टीम को विजयी बनाया था।

Tagged:

IPL 2022 faf du plesis chennai super kings CHENNAI SUPER KINGS (CSK) bcci suresh raina
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.