IPL 2024: विश्व कप 2023 अभी समाप्त भी नहीं हुआ है और IPL के अगले सीजन को लेकर सुगबुगाहट की शुरुआत हो गई है. कई फ्रेंचाइजियों द्वारा अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव के बाद IPL 2024 से पहले खिलाड़ियों के रिंटेशन और रिलीज लिस्ट को भी तैयार किया जा रहा है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने IPL 2023 का खिताब जीता था.
ये सीएसके का 5 वां IPL खिताब था. पिछले सीजन में सीएसके के लिए कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था तो कई खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे. आईए जानते हैं आगामी सीजन शुरू होने से पहले किन 3 खिलाड़ियों को सीएसके रिलीज कर सकती है.
बेन स्टोक्स
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने IPL 2023 से पहले 16.25 करोड़ की भारी भरकम राशि खर्च कर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को इस उम्मीद के साथ खरीदा था कि वे टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे. उन्हें भविष्य में टीम के कप्तान के रुप में भी देखा जा रहा था. लेकिन ये दिग्गज ऑलराउंडर पूरे सीजन हेल्थ संबंधित परेशानियों से जूझता रहा और सिर्फ 2 मैच खेल पाया. 2 मैचों में वे सिर्फ 15 रन बना सके. अगले सीजन से पहले स्टोक्स ने अपने घुटने की सर्जरी कराने संबंधी सूचना दी है. सर्जरी का मतलब ये है कि वे अगले सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स IPL 2024 से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है.
ड्वेन प्रिटोरियस
साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाजी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा रिलीज किए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी हो सकते हैं. 34 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी को चेन्नई ने 2022 में 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था लेकिन उनकी टीम में जगह नहीं बन पा रही है. पिछले सीजन में भी वे सिर्फ 1 मैच ही खेल पाए थे जिसमें वे विकेट नहीं ले सके थे. ऐसे IPL 2024 से पहले उन्हें सीएसके द्वारा रिलीज किया जा सकता है.
सुभ्रांशु सेनापति
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 26 साल के सुभ्राषुं सेनापति को 20 लाख में 2022 में खरीदा था. इसके बाद इतनी ही रकम में उन्हें 2023 में रिटेन किया था लकेिन ओड़िशा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस मध्यक्रम के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज को पिछले 2 सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. संभवत: IPL 2024 से पहले उन्हें रिलीज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में अपना तुरुप का इक्का उतारेंगे केन विलियमसन, अब तक वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेला 1 भी मैच