धोनी का धूम-धड़ाका नहीं आया चेन्नई के काम, ऋषभ पंत की इस चाल के आगे CSK हो गया धड़ाम, 20 रन से दिल्ली की जीत

Published - 31 Mar 2024, 06:04 PM

DC vs CSK: धोनी का धूम-धड़ाका नहीं आया चेन्नई के काम, ऋषभ पंत की इस चाल के आगे CSK हो गया धड़ाम, 20 रन...

रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) ने आईपीएल 2024 में अपनी जीत का खाता खोला। विशाखापत्तनम के मैदान पर हुई भिड़ंत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन ऋषभ पंत की समझदारी के सामने ऋतुराज गायकवाड की टीम ने घुटने टेक दिए, जिसके चलते सीएसके को सीजन की अपनी पहली हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 192 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) 171 रन बनाए और 20 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

DC vs CSK: पृथ्वी शॉ-डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने मचाई तबाही

  • पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने छक्के-चौकों की बौछार कर दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) को आक्रमक शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 93 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
  • इन दोनों खिलाड़ियों की लय देख कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टीम के तुरुप के इक्के मुस्ताफिजुर रहमान पर एक बार फिर भरोसा जताया और उन्हें दसवें ओवर में गेंदबाजी के लिए भेजा।
  • उनकी रफ़्तारभरी गेंद से चकमा खाकर डेविड वॉर्नर ने बड़ा शॉट खेलना का प्रयास किया और मथीशा पथिराना के हाथों अपना विकेट दे दिया। उन्होंने 35 गेंदों पर 52 रन बनाए।

ऋषभ पंत के बल्ले ने मचाई तबाही

  • अगले ही ओवर खतरनाक दिख रहे पृथ्वी शॉ को 43 रन के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने पवेलीयन वापिस भेजा। मथीशा पथिराना ने 15वें ऑबर में मिचेल मार्श (18) और ट्रिस्टन स्टब्स (0) की पारी का अंत किया।
  • इसके बाद जिम्मा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने हाथ में लिया और 51 रन की तूफ़ानी पारी खेल गेंदबाजों की क्लास लगा डाली। हालांकि, छक्के-चौकों की बरसात कर उन्होंने सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा।
  • लेकिन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह मथीशा पथिराना की गंड पर आउट हो गए। अंत में अक्षर पटेल (6) और अभिषेक पोरेल (9) ने स्कोर को आगे बढ़ाया और टीम 191 रन बनाने में सफल रही।

DC vs CSK: ऋषभ पंत की समझदारी के सामने फीका पड़ा एमएस धोनी का अनुभव!

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) की हालत काफी बुरी नजर आई। अजिंक्य रहाणे के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला और सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे।
  • पावरप्ले में ही ऋतुराज गायकवाड और रचिन रवींद्र की सलामी जोड़ी को आउट कर खलील अहमद ने सीएसके को बैकफुट पर धकेला। ऐसे में अजिंक्य रहाणे ने तीसरे नंबर छक्के-चौकों की बरसात कर आक्रमक पारी खेलने की कोशिश की।
  • इस बीच अजिंक्य रहाणे को डेरील मिचेल का भी साथ मिला, लेकिन 10.2 ओवर में वह अक्षर पटेल की गेंद के जाल में फंसकर अपना विकेट गंवा बैठे। 14वें ओवर में अजिंक्य रहाणे (45) भी पवेलीयन लौटे। धाकड़ बल्लेबाज शिवम डूबे भी मुकेश कुमार की रफ़्तारभरी गेंद का शिकार हुए।

एमएस धोनी ने बल्ले से मचाई धूम

  • निचले क्रम में रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी की जोड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की दहलीज तक पहुंचाने की कोशिश की, मगर तब तक मैच टीम की मुठ्ठी से निकल चुका था, जिसकी वजह से उसको 20 रन से हार झेलनी पड़ी।
  • रवींद्र जडेजा ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए, जबकि एमएस धोनी 16 गेंदों पर 37 रन की पारी खेलकर नाबाद रहें। उन्होंने 231 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और चार चौके और तीन छक्के जड़े।
  • ऋषभ पंत की समझदारी के चलते दिल्ली कैपिटल्स सीजन की पहली जीत हासिल कर सकी। दरअसल, उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद गेंदबाजों ने 192 रन के टारगेट को आसानी से डिफ़ेंड कर लिया। इसके अलावा पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना उनका मुकाबले (DC vs CSK) में सबसे बड़ा दांव साबित हुआ।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

MS Dhoni Prithvi Shaw rishabh pant IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.