आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का क्रिकेट प्रेमियों को भी बेसब्री से इंतजार है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की बात करें तो फ्रेंचाइजी ने इस साल कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें कप्तान एमएस धोनी, रितुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और मोईन अली का नाम शामिल है. इसके अलावा मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी को पूरी टीम बनानी है जिसके लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की जरूरत होगी. ऐसे में जाहिर तौर पर टीम की नजर टैलेंटेड प्लेयर्स पर होगी जो आने वाले कुछ साल तक टीम के लिए खेल सकें.
नीलामी की डेट सामने आ चुकी है और 7-8 फरवरी के बीच खिलाड़ियों की बोली लगाई जा सकती है. माना जा रहा है कि 15वें सीजन की शुरूआत अप्रैल से हो सकती है और इस बार आईपीएल का रोमांच पहले से भी दोगुना होगा क्योंकि इस बार दो नई टीमों की एंट्री हुई है.
इस खास आर्टिकल में हम बात करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बारे में,जो मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में कुछ खास खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश कर सकती है. डालते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर एक नजर जिन्हें नीलामी में Chennai Super Kings खरीद सकती है.
फाफ डु प्लेसिस
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की जिन्हें मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए हर हाल में फ्रेंचाइजी कोशिश करेगी.फॉफ डु प्लेसिस की टीम को काफी जरूरत है. बीते 4 सीजन से वो इसी टीम का हिस्सा हैं और पिछले सीजन में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी. इतना ही नहीं ऑरेंज कैप से मात्र 2 रन वो पीछे रह गए थे.
ऐसे में जिस तरह का पिछले साल ओवरऑल उनका प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए यह कह सकते हैं कि इस सीजन में भी टीम की नजर उन पर नीलामी में गड़ी होगी. इसका इशारा खुद टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने भी किया था. उन्होंने अपने बयान में ये बात खुद कही थी कि वो इस सलामी बल्लेबाज को मेगा ऑक्शन में जीतने का प्रयास करेंगे.यानी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की नजर नीलामी के दौरान अपने ही टीम के खिलाड़ी रहे डु प्लेसिस पर भी होगी.
14वें सीजन में उन्होंने ओपनिंग करते हुए 14 आईपीएल में कुल 633 रन बनाए थे और टीम को चौथा खिताब दिलाने में शानदार भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं वो टीम के क्रू मैन भी रहे हैं जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी को 2 अहम सीजन के फाइनल में पहुंचाने में खास योगदान दिया. ये बात खुद टीम के सीईओ ने भी स्वीकार की है. इसलिए ये कहा जा सकता है कि ऑक्शन में वो टीम के अहम खिलाड़ियों में होंगे.
दिनेश कार्तिक
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम भारतीय टीम के विकेटकीपर, बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) का आता है, जिन्हें कप्तानी का भी अच्छा-खासा अनुभव रहा है. बीते कुछ सीजन से वो कोलकाता नाइट राउडर्स की ओर से खेल रहे हैं. 2022 में उन्होंने अचानक से ही 14वें सीजन में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद बतौर खिलाड़ियों और वितेटकीपर के तौर पर वो केकेआर से जुड़े हुए थे.
हालांकि 15वें सीजन में उन्हें टीम ने रिटेन न करने का फैसला किया है. ऐसे में उन पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) दांव लगा सकती है. क्योंकि अक्सर सीएसके ने अनुभवी खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया है. दिनेश पर टीम की इसलिए भी नजर गड़ी होगी क्योंकि कप्तान एमएस धोनी के बाद फ्रेंचाइजी को एक अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश होगी.
दिनेश कार्तिक एक बेहतरीन विकेटकीपर होने के साथ धाकड़ बल्लेबाज भी हैं. इसके साथ ही उन्हें कप्तानी का भी अनुभव है और युवा बल्लेबाजों से उनका अच्छा तालमेल है. क्योंकि दिनेश कार्तिक घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेते रहे हैं इसलिए मेगा आक्शन में Chennai Super Kings दिनेश कार्तिक को भी टारगेट कर सकती है.
आर अश्विन
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) इस समय भारत और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अनुभवी ऑफ स्पिनरों में शुमार हैं. आईपीएल में वो काफी समय से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे. लेकिन, इस साल फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी रिटेन लिस्ट से बाहर कर दिया है और अब नीलामी में उन्हें देखा जाएगा. ऐसे में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम उन पर बोली लगा सकती है.
दरअसल अश्विन पहले भी इस Chennai Super Kings का हिस्सा रह चुके हैं. काफी लंबे समय बाद अश्विन को इस साल खेले गए टी-20 विश्व कप में जगह मिली थी. जब उन्हें अंतिम ग्यारह में उतारा गया तो उन्होंने खुद को न सिर्फ इस फॉर्मेट में प्रूफ कर दिखाया बल्कि शानदार प्रदर्शन से लोगों का ध्यान भी आकर्षित किया. उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें टी20 सीरीज 2021 में खेलने का मौका दिया गया था.
इसी बीच कुछ क्रिकेट दिग्गजों ने इस तरह का दावा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी की टारगेट लिस्ट में अश्विन भी हैं. यदि ऐसा होता है तो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) उन्हें नीलामी में अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी कोशिश करती नजर आ सकती है. खास बात यह है कि भारतीय टीम में भी अश्विन धोनी की कप्तानी में समय तक खेले हैं.
शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अपने प्रदर्शन के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं. पिछले सीजन में उन्होंने टीम को ट्रॉफी दिलाने में खास भूमिका निभाई थी. लेकिन, सीएसके की रिटेन की लिस्ट में वो भी शामिल नहीं हो सके. इसलिए मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी उन्हें दोबारा से अपनी टीम में शामिल करने के लिए जद्दोजहद करती हुई नजर आ सकती है.
शार्दुल ठाकुर ऐसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं जो तेज गति से रन बनाने में भी माहिर हैं. जो जरूरत पड़ने पर टीम के लिए एक बड़ी विस्फोटक पारियां भी खेल सकते हैं. वो टीम के एक अहम हथियार थे. लेकिन, सभी फ्रेंचाइजियों को सिर्फ 4 खिलाड़ी रिकेट करने की ही अनुमति थी.
इसलिए रिटेन से शार्दुल बाह हो गए. लेकिन, अपने इस हथियार को दोबारा से मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टारगेट कर सकती है. हालांकि बाकी टीमें भी उन पर दांव खेलने से नहीं कतराएंगी. लेकिन, इस बीच एमएस धोनी की टीम पूरी कोशिश करेगी कि वो वापस उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बना सके.
शाहरूख खान
इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम शाहरूख खान (Shahrukh Khan) का आता है जिन्हें पिछले साल पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा था. उन्होंने कई पारियों के जरिए फैंस का ध्यान भी खींचा था. खासकर 14वें सीजन के पहले चरण में उन्होंने शानदार पारियां खेली थीं. खास बात यह भी है कि तमिलनाडु के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है.
इसी के साथ ही उन्होंने आईपीएल 2022 में होने वाले ऑक्शन के लिए अपना दावा भी मजबूत कर लिया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 8 मैच में 42.16 की बेहतरीन औसत से 253 रन बनाए. इस पारी में 2 अर्धशतक भी शामिल है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) उन पर दांव खेल सकती है.
क्योंकि फ्रेंचाइजी को ऐसे युवा बल्लेबाज की भी जरूरत है जो निचले क्रम में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और शाहरूख में यह काबिलियत है कि वो टीम के लिए बेहतरीन पारी के साथ मैच भी जिता सकते हैं. इसलिए Chennai Super Kings उन्हें मेगा ऑक्शन में टारगेट करने की पूरी कोशिश करेगी.