3 खिलाड़ी जिनकी काबिलियत का चेन्नई सुपर किंग्स ने किया होता सही इस्तेमाल तो फायदे में होती टीम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
chennai-IPL

आईपीएल (IPL) की कामयाब टीमों के बारे में जब भी बात होती है, तब चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) का भी नाम आता है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अब तक टीम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. यहां तक सीएसके 3 बार चैंपियन बनने का सपना भी पूरा कर चुकी है. बीते सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन बाकी सीजन के मुकाबले बेहद खराब था. यहां तक कि, प्लेऑफ में पहुंचने से पहले ही टीम अंकतालिका से बाहर हो गई थी. सीएसके का इतिहास रहा है कि, इस टीम के मालिक ने कभी टीम को लेकर कोई दखअंदाजी नहीं की है.

ऐसे में टीम से जुड़े सभी फैसले एमएस धोनी खुद की मर्जी से लेते है. उन्हें इसके लिए मालिक की ओर से पूरी छूट दी गई है. इसलिए कप्तान अपनी योजना के मुाबिक सारे कार्य करते हैं. सीएसके का एक और इतिहास रहा है कि, जब भी टीम किसी नए खिलाड़ी को मौका देती है, तो उस पर पूरा भरोसा जताती है. इसका एक बड़ा उदाहरण ऋतुराज गायकवाड़ भी हैं. लेकिन, इस टीम ने कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज भी किया है. ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में हम आपको इस खास रिपोर्ट के जरिए बताने जा रहे हैं.

इरफान पठान

chennai

सबसे इस लिस्ट में हम बात करेंगे टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (irfan pathan) की. जो एक दौर में अपनी काबिलियत की वजह से आईपीएल में लगभग सभी टीमों की डिमांड हुआ करते हुए करते थे. उनमें खास बात यह थी कि, वह जबरदस्त गेंदबाजी तो करते ही थे. लेकिन, इसके साथ ही वो तेजी से रन बनाने की भी काबिलियत रखते थे. साल 2015 की बात है, जब इरफान पठान टीम इंडिया से बाहर थे.

इस दौरान ऑक्शन में इरफान को चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) ने अपनी टीम में खरीदा था. उस वक्त लोगों के उम्मीद थी कि, एक बार फिर इरफान के लिए यह कदम उनके करियर को एक अच्छे ट्रैक पर लाने में मदद करेगा. लेकिन, टीम में जडेजा और ब्रावो की मौजूदगी ने ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान के करियर पर ब्रेक लगा दिया. उन्हें इस साल एक भी मुकाबले की प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं दिया गया. इसके बाद अगले ही सीजन में उन्हें रिलीज कर दिया गया.

बाबा अपराजित

publive-image

दूसरे नंबर पर बात करते हैं बाबा अपराजित (Baba Aparajith) की. जिनका नाम तमिलनाडु के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में आता है. बाबा अपराजित उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने साल 2012 में अंडर-19 विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. लेकिन, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) ने उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं दिया.

हैरानी की बात तो यह थी कि, अपराजित आईपीएल में सीएसके टीम के 5 सीजन का हिस्सा थे. लेकिन, इसके बाद भी उन्हें प्लेइंग 11 में कभी डेब्यू करने का मौका नहीं दिया गया. पांचों सीजन वो सिर्फ बेंच पर ही बैठे हुए देखे गए. इसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया. जिसके बाद ऑक्शन में किसी और टीम ने उन पर भरोसा नहीं जताया. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, यदि सीएसके ने एक बार उन पर भरोसा जताया होता तो और डेब्यू का मौका दिया होता तो शायद वो अपने आपको साबित कर पाते.

सैम बिलिंग्स

publive-image

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं इंग्लैंड के विकेटकीपर और बल्लेबाज सैम बिलिंग्स की. बिलिंग्स आईपीएल जैसे बड़ी लीग में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) का हिस्सा रहे हैं. साल 2018 की बात है, जब इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सीएसके ने उन्हें खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. खास बात तो यह थी 2018 में उन्हें सिर्फ एक मुकाबले में खेलने का मौका मिला था.

जिसमें विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने चेन्नई को केकेआर के खिलाफ जबरदस्त जीत दिलाई थी. लेकिन, सिर्फ एक मुकाबले के बाद उन्हें एक भी मैच की प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं दिया गया. आईपीएल 2019 में भी उन्हें एमएस धोनी ने सिर्फ एक मैच में ही खेलने का मौका दिया था. इसके बाद बिलिंग्स को सीएसके से रिलीज कर दिया गया. सैम बिलिंग्स वाकई एक शानदार खिलाड़ी हैं और यदि उन्हें प्लेइंग 11 में चेन्नई मौका देती तो वो खुद को साबित जरूर करते.

आईपीएल इरफान पठान चेन्नई सुपर किंग्स सैम बिलिंग्स