IPL 2021: कोलकाता के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के तीन सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव

author-image
पाकस
New Update
laxmipati balaji

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत में तो इसकी दूसरी लहर से काफी ज्यादा परेशानी बढ़ रही है. रोज हजारों की संख्या में संक्रमित लोग मिल रहे हैं. ऐसे में देश में चल रहा क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल (IPL) भी अछूता नहीं है. लीग शुरू होने के पहले ही कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो चुके है. अब आज पता चला कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तीन सदस्य भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन, टीम के खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

काशी विश्वनाथन और बालाजी हुए पॉजिटिव

kasi Chennai Super Kings

रविवार को आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और एक बस क्लीनर की रिपोर्ट पोजिटिव आई है. हालांकि जितने लोग दिल्ली में मौजूद हैं, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद से सभी क्वारनटीन हैं. सोमवार को इन सभी का फिर से टेस्ट किया जाएगा. अगर ये फिर से पॉजिटिव आते हैं तो फिर सभी को 10 दिन के लिए क्वारनटीन होने के बाद कम से कम दो बार निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही बायोबबल में प्रवेश दिया जाएगा.

पिछली साल भी टीम के सदस्य हुए थे पॉजिटिव

दीपक चाहर 

अपको बता दें कि पिछली साल जब आईपीएल यूएई में आयोजित किया जा रहा था. उस वक्त भी चेन्नई (Chennai Super Kings) टीम के दो खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वैसे उस वक्त वो अकेले नहीं थे. बल्कि टीम के अधिकारी विश्वनाथन की पत्नी भी सकारात्मक लक्षणों वाली टीम का सदस्य थीं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई ने पिछला मैच गंवा दिया था. आखिरी गेंद तक चले इस मैच ने रोमांच की पराकाष्ठा को भी पार कर लिया था. इस मैच के दौरान पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और चेन्नई के गेंदबाजी कोच एल बालाजी डगआउट में ही मौजूद थे.

रद्द किया जा चुका है आज का मैच

corona positive

कोरोना वायरस की चपेट से आईपीएल का बायो बबल भी नहीं बचा पा रहा है. आज सोमवार को कोलकाता नाईट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी वजह से टीम के अन्य सदस्य और खिलाड़ी तुरंत ही आइसोलेट हो गए. इस बात की जानकारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी दी जा चुकी है. इस खबर के बाद आज इन दोनों टीमों के बीह होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया है.

चेन्नई सुपर किंग्स कोरोना वायरस लक्ष्मीपति बालाजी आईपीएल 2021