जीवा और ग्रेसिया की क्यूट वॉक के मुरीद हुए फैंस, रैंप वॉक करते नजर आये चेन्नई टीम के बच्चे, यहाँ देखे क्यूट तस्वीरे

author-image
Amit Choudhary
New Update
जीवा और ग्रेसिया की क्यूट वॉक के मुरीद हुए फैंस, रैंप वॉक करते नजर आये चेन्नई टीम के बच्चे, यहाँ देखे क्यूट तस्वीरे

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ चेन्नई ने रिकॉर्ड नौवी बार आईपीएल फाइनल में अपनी जगह बना ली. इस मैच में कैप्टेन कुल धोनी का पुराना रंग भी देखने को नजर आया था. धोनी ने आखिरी के ओवरों में केवल 6 गेंद पर 18 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी का ये छोटा सा कैमियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई.

चेन्नई के फाइनल में पहुचने पर जीवा और ग्रेसिया ने किया रैंप वॉक

publive-image

अभी माही की छक्के और चौके चल ही रहे थे की, इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स से जुदा हुआ एक और वीडियो वायरल होने लगा. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 के क्वॉलिफायर 1 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. ऐसे में टीम में खुशी का माहौल है और बड़े से लेकर बच्चे सभी जमकर मस्ती कर रहे हैं. मस्ती की इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स किड्स ने रैंप वॉक किया.

publive-image

रैंप वॉक के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा और सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया ने अपनी क्यूट वॉक से सभी का दिल जीत लिया. फैन्स ने इन दोनों के लिए लिखा कि यह दोनों प्रोफेशनल मॉडल की तरह लग रही हैं. तो वही और बच्चो ने अलग अलग तरह से मस्ती की.

यहाँ देखे तस्वीर

publive-image

रैंप वॉक में सुरेश रैना के बेटे रियो ने भी अपने छोटे-छोटे कदमों से वॉक किया और सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया.

publive-image

रॉबिन उथप्पा के बेटे अपने कूल डूड अंदाज में रैंप पर उतरे. सफेद निकर के साथ उन्होंने फ्लॉवर प्रिंट वाली ब्लू शर्ट पहनी हुई थी और पिंक कलर की बो टाई लगाई हुई थी.

publive-image

इस रैंप वॉक में चेतेश्वर पुजारा की बेटी अदिति भी काफी क्यूट नजर आई. अदिति ने वॉक के दौरान सफेद रंग की फ्रॉक पहनी हुई थी

publive-image

जीवा और ग्रेसिया इस दौरान मिट्टी में घर बनाती हुई नजर आईं. जीवा और ग्रेसिया में अपने पापा धोनी और रैना की तरह ही बेस्ट फ्रेंड्स हैं. आईपीएल के दौरान इन दोनों को अक्सर मस्ती करते हुए देखा जाता है.

महेंद्र सिंह धोनी सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स जीवा धोनी