3 विदेशी खिलाड़ी जिनपर आईपीएल 2021 के नीलामी के दौरान दांव खेल सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
Published - 21 Dec 2020, 01:55 PM

Table of Contents
आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। इसको देखते हुए चेन्नई जब अगले सीजन आईपीएल में उतरेगी तो टीम उन खिलाड़ियों को अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाना चाहेगी जो टीम को जीत दिला सके, आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स फ्लॉप रही थी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 में कुल 14 मैचों में 6 मैच जीते थे, जिसके कारण टीम प्लेऑफ़ में भी नहीं पहुच सकी थी। आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स 5 बड़े खिलाड़ियों पर दाव खेल सकते हैं। इसी क्रम में हम बात करेंगे 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनपर चेन्नई सुपर किंग्स भरोसा जता सकती है।
क्रिस लिन
आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस में शामिल स्टार क्रिकेटर क्रिस लिन को एक मैच में भी टीम के प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। क्रिस लिन पूरे सीजन मुंबई इंडियंस में मौका मिलने का इंतजार करते रहे। मुंबई इंडियंस ने क्रिस लिन को 2 करोड़ में खरीदा था।
जब आईपीएल 2021 में बड़ी नीलामी होगी तो मुंबई को क्रिस लिन को रिलीज करना पड़ सकता है। ऐसे में जब आईपीएल की नीलामी में जब उनकी बोली लगेगी तो चेन्नई सुपर किंग्स क्रिस लिन को अपने फ्रेंचाईजी का हिस्सा बनाने के लिए दाव खेल सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स में फिलहाल एक ऐसे क्रिकेटर की जरूरत है जो अग्रेसीव क्रिकेट खेल सके, टीम के पास इससे पहले शेन वाटसन मौजूद थे, लेकिन अब उन्होंने सन्यास की घोषणा कर दिया। अगर लिन को मौका मिलता है तो वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
मिचेल स्टार्क
आस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जब नीलामी में बोली लगेगी तो कई टीमें मिचेल स्टार्क पर दाव खेलेंगी। ऐसे में मिचेल स्टार्क पर चेन्नई सुपर किंग्स भी बड़ा दाव खेल सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स में अगर मिचेल स्टार्क शामिल होते है तो टीम का गेंदबाजी विभाग काफी मजबूत हो जाएगा।
मिचेल स्टार्क के आंकड़ों पर नजर डाले तो उनके आँकड़े काफी बेहतरीन रहे हैं, और फिलहाल वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उनपर नीलामी में काफी बड़ी बोली लग सकती है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा की क्या स्टार्क को चेन्नई खरीद पति है या नहीं, क्योंकि बाकी टीमें भी उन्हे खरीदना चाहेंगी।
मिशेल मार्श
आईपीएल 2020 में मिशेल मार्श सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्हे सीजन के दौरान बाहर होना पड़ा। हैदराबाद ने मार्श की जगह जेसन होल्डर को अपने फ्रेंचाईजी का हिस्सा बनाया था। अब उम्मीद है की आगामी सीजन उन्हे कौन से टीम में खेलना है, यह नीलामी में तय होगा।
आईपीएल 2021 की नीलामी में जब मिशेल मार्श की बोली लगेगी तो चेन्नई सुपर किंग्स भी मिशेल मार्श को अपने फ्रेंचाईजी का हिस्सा बनाना चाहेगी। चेन्नई सुपर किंग्स अगर मिशेल मार्श को अपने फ्रेंचाईजी का हिस्सा बनती है तो उन्हे ड्वेन ब्रावो की जगह टीम का हिस्सा बना सकती है।
ड्वेन ब्रावो इससे पहले टीम के लिए लगातार खेल रहे थे, लेकिन पिछले सीजन उनसे उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। ऐसे में चेन्नई चाहेगी की मिशेल मार्श को टीम का हिस्सा बनाया जाए और वह टीम के लिए संतोषजनक प्रदर्शन करें।
Tagged:
क्रिस लिन मिशेल मार्श मिचेल स्टार्क