चेन्नई में जन्मे खिलाड़ी को BCCI से मिला धोखा, तो इस देश से खेलने पहुंचा क्रिकेट, श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेकर बना स्टार

Published - 10 Jun 2023, 11:30 AM

Chennai born Indian player karthik meiyappan has made his debut for UAE

Team India: भारतीय मूल के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपना देश छोड़ कर दूसरे देश से क्रिकेट खेलते हैं. भारत में कुछ खिलाड़ियों को पर्याप्त मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में कुछ खिलाड़ी किसी और देश के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला करते हैं. इस लेख में हम बात कर रहे है एक ऐसे गेंदबाज़ की जिसका जन्म चेन्नई में हुआ लेकिन इस खिलाड़ी को (Team India) से खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि इस गेंदबाज़ को यूएई ने अपनी टीम की ओर से मौका दिया. वहीं मौका मिलते ही इस गेंदबाज़ ने श्रीलंका के खिलाफ अपना खतरनाक खेल दिखाया और हैट्रिक विकेट को भी अपने नाम किया.

Karthik Meiyappan ने रचा था इतिहास

Karthik Meiyappan
दरअसल हम जिस गेंदबाज़ की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि यूएई के फिरकी गेंदबाज़ कार्तिक मय्यपन है. उन्हें टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला और इसके बाद कार्तिक मय्यपन ने यूएई की ओर से खेलने का फैसला किया. उन्होंने साल 2022 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए हैट्रिक विकेट लिया था और इसके साथ टी-20 में यूएई की ओर से हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने थे. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन खर्च कर चार विकेट हासिल किए थे.

वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश के खिलाफ भी काट चुके हैं बवाल

Karthik Meiyappan
गौरतलब है कि कार्तिक मय्यपन (Karthik Meiyappan) ने हाल ही में यूएई की ओर से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज़ तीन मैच का वनडे सीरीज़ खेलने के लिए यूएई रवाना हुई थी. जिसका आखिरी मुकाबला शारजाह में खेला गया था. इस मैच में भी कार्तिक मय्यपन ने शानदार गेंदबाज़ी की थी. इस मैच में उन्होंने 8 ओवर गेंदबाज़ी कर 2 विकेट को अपने नाम किया था. उन्होंने इस दौरान 41 रन खर्च कर किफायती गेंदबाज़ी की थी. इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 में हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.

शानदार करियर के मालिक Karthik Meiyappan

Karthik Meiyappan
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कार्तिक मय्यपन ने यूएई की नेशनल टीम में जगब बनाई है. उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में 25 मैच खेलते हुए कुल 36 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा इंटरनेशनल करियर की बात करें तो कार्तिक मय्यपन ने 25 वनडे मैच खेलते हुए 36 विकेट को अपने नाम किया है वहीं 14 टी-20 मैच में उन्होंने 22 विकेट को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे की एंट्री, शिखर-संजू को मिला बड़ा मौका, केएल राहुल और अय्यर का कटा पत्ता

Tagged:

team india UAE Cricket Team Karthik Meiyappan