Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया (Team India) का मिस्टर 360 कहा जाता है। उनके पास मैदान के हर कोने में शॉट्स खेलने की कला है। वह हर फॉर्मेट में टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) के अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वाइट बॉल क्रिकेट में आज सूर्य को खूंखार बल्लेबाज की उपाधि दी गई है। युवा बल्लेबाजों का सपना है कि वह इस खिलाड़ी की तरह बल्लेबाजी करें।
हालांकि उनसे पहले उन्हीं के अंदाज में कई और बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की ऐसी पिटाई की, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। आज हम आपको एक ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने वनडे क्रिकेट में तबाही मचाते हुए मैदान पर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी।
Suryakumar Yadav के अंदाज में इस खिलाड़ी ने खेली थी तूफानी पारी
साल 2009 में जिम्बाब्वे के बुलावायो के मैदान पर जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच चौथा वनडे मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाज चार्ल्स कोवेंट्री (Charles Koventry) ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उनकी इस पारी के बाद वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों ने आक्रामक रवैया अपनाकर क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया। चार्ल्स ने बांग्लादेश के गेंदबाजी की धुनाई करते हुए 156 गेंदों में 194 रन बना दिए थे। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 7 छक्के भी जड़े थे।
बांग्लादेश ने जीता था मुकाबला
भले ही चार्ल्स कोवेंट्री ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली हो लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए थे। 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने ये टारगेट 47.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया था। बांग्लादेश की तरफ से तमील इकबाल ने सबसे ज्यादा 154 रनों की पारी खेली थी।
बेहद शानदार रहा है चार्ल्स कोवेंट्री का करियर
जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी चार्ल्स कोवेंट्री के करियर की बात करें तो उन्हें अपने देश के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में गिना जाता है। अपने कुल करियर में खेले गए 39 मैचों की 35 पारियों में 24.44 की औसत और 88.68 की स्ट्राइक रेट से 831 रन बनाए हैं। चार्ल्स अपने करियर में 3 शतक भी जड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः भारतीय सितारों से सजी मुंबई इंडियंस की ये है कमजोर कड़ी, ये 3 खिलाड़ी चढ़ा देंगे ट्रॉफी की बलि