बड़ी खबर: भारत-जिम्बाब्वे T20 सीरीज के दौरान बोर्ड ने लिया कड़ा फैसला, इस साउथ अफ्रीकी दिग्गज को बनाया बॉलिंग कोच

author-image
Nishant Kumar
New Update
बड़ी खबर: IND vs ZIM T20 सीरीज के दौरान बोर्ड ने लिया कड़ा फैसला, इस साउथ अफ्रीकी दिग्गज को बनाया बॉलिंग कोच

IND vs ZIM: भारत की टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है। टीम इंडिया मेजबान के साथ पांच मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई शनिवार को हरारे में होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से होगा। लेकिन सीरीज के पहले मैच से पहले टीम कोचिंग में बदलाव हुआ है। बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी को कोच नियुक्त किया है। आइए आपको बताते हैं कौन है यह खिलाड़ी

IND vs ZIM सीरीज से पहले दिग्गज बना कोच

  • आपको बता दें कि भारत भी नए कोच की तलाश में है, क्योंकि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया है।
  • ऐसे में बीसीसीआई ने एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच के तौर पर जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM)पर भेजा है।
  • ऐसे में इन सब मामलों के बीच जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अपने नए बॉलिंग कोच का ऐलान कर दिया है।
  • उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
  • वह अब जिम्बाब्वे के हेड कोच जस्टिन सैमंस के साथ कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए हैं।

चार्ल लैंगवेल्ट को गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई

  • भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) सीरीज से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने घोषणा की है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चार्ल लैंगवेल्ट गेंदबाजी कोच के तौर पर शामिल हुए ।
  • वह जेडसी द्वारा की गई नवीनतम नियुक्ति है, इससे पहले उनके समकक्ष जस्टिन सैमंस और जिम्बाब्वे के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डायन इब्राहिम को क्रमशः शेवरॉन का मुख्य और सहायक कोच नियुक्त किया गया था।
  • इब्राहिम बल्लेबाजी कोच भी हैं। 49 वर्षीय लैंगवेल्ट जेडसी द्वारा की गई एकमात्र नवीनतम नियुक्ति नहीं है, इससे पहले रवीश गोबिंद और कर्टली डीजल क्रमशः रणनीतिक प्रदर्शन कोच और शक्ति और कंडीशनिंग कोच के रूप में आ चुके हैं।

चार्ल्स लैंगवेल्ट पहले भी कर चुके कोचिंग

  • जानकारी के लिए बता दें कि चार्ल्स लैंगवेल्ट पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर चुके हैं।
  • वह बांग्लादेश के लिए भी गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर चुके हैं।
  • जिम्बाब्वे के नए बॉलिंग कोच के करियर की बात करें तो उन्होंने 2001 से 2010 के बीच साउथ अफ्रीका के लिए 6 टेस्ट, 72 वनडे और 9 टी20 मैच खेले।
  • इसमें उन्होंने कुल 133 विकेट लिए। वहीं आईपीएल में भी उन्होंने 7 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली-जडेजा की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह भी हुए शामिल, टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास! कहा- नहीं खेलेंगे छोटा फॉर्मेट

team india IND vs ZIM Charl Langeveldt