W,W,W,W,W,W,W..... जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की करिश्माई बॉलिंग, इस देश को मात्र 17 रन के स्कोर पर कर दिया गड्डी
Published - 19 Nov 2025, 03:58 PM | Updated - 19 Nov 2025, 04:02 PM
Table of Contents
कभी–कभी क्रिकेट के मैदान पर ऐसे नज़ारे देखने को मिलते हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। मैच शुरू होते ही विकेटों की बारिश हो जाए, बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आने से पहले ही पवेलियन लौट जाएं और स्कोरबोर्ड पर रन के बजाय सिर्फ विकेटों की गिनती बढ़ती जाए यह सब किसी रोमांचक कहानी जैसा लगता है।
लेकिन गाबोरोन के ओवल 1 मैदान पर जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यही सब सच में हुआ। सामने उतरी टीम जिम्बाब्वे की तेज़ और सटीक गेंदबाज़ी के सामने टिक ही नहीं सकी। महज़ 9.2 ओवर में पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 17 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई।
Zimbabwe की धुआंधार शुरुआत और एस्थर म्बोफाना का घातक स्पेल
यह बात हैं आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अफ्रीका रीजन क्वालिफायर की जब ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) और एसवाटिनी के बीच हुआ। इस मैच में जिम्बाब्वे की गेंदबाज़ एस्थर म्बोफाना और उनकी साथियों ने विपक्षी बल्लेबाज़ों पर ऐसा दबाव बनाया कि एसवाटिनी शुरुआत से ही उखड़ती दिखी।
पहली गेंद से लेकर आखिरी तक जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने उस लगभग परिपूर्ण लाइन और लेंथ का इस्तेमाल किया जिससे छोटी टीमें अक्सर डरती हैं। म्बोफाना की खतरनाक गेंदें बार-बार बल्लेबाज़ों की स्टंप्स और पैड पर हमला करती रहीं और विकेट एक के बाद एक गिरते चले गए।
पहले 8 रन पर ही चार बल्लेबाज़ आउट हो चुके थे और रन बनाने के बजाय बल्लेबाज़ क्रीज़ पर सिर्फ अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ते दिखाई दिए।
म्बोफाना ने अपनी स्विंग और सटीकता से तीन बल्लेबाज़ों को LBW किया, जो दर्शाता है कि गेंद कितनी नीची और तेज़ रखी गई थी। पारी आगे बढ़ी तो यह साफ़ होने लगा कि एसवाटिनी का बड़ा स्कोर तो दूर, दोहरे अंक तक पहुंचना भी मुश्किल है।
म्बोफाना का कहर और 17 पर सिमटी एसवाटिनी
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की ओर से एस्थर म्बोफाना पूरे मैच की स्टार रहीं। उन्होंने सिर्फ 4 ओवर में 11 रन देकर 6 विकेट झटके, जो किसी भी स्तर पर अद्भुत गेंदबाजी मानी जाती है। उनकी गेंदें टप्पा खाते ही अंदर की ओर मुड़ रही थीं और बल्लेबाज़ हर बार गलती करने पर मजबूर होते जा रहे थे।
उनकी गेंदबाजी की रफ्तार और दिशा इतनी बेहतरीन थी कि कई बल्लेबाज़ तो पहली ही गेंद पर आउट होकर चलते बने। म्बोफाना के अलावा लॉरीन फिरी ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
फिरी की गेंदें ऑफ स्टंप के बाहर उठती हुई बल्लेबाज़ों को चकमा दे रही थीं और बल्लेबाज़ शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट दे रहे थे। एसवाटिनी की टीम सिर्फ 17 रन तक पहुंच सकी, जिसमें सबसे ज्यादा 8 रन खुलानी मसेको ने बनाए। बाकी बल्लेबाज़ तो 0 और 1 पर ही चलता कर दिए गए।

जिम्बाब्वे ने दर्ज़ की आसान जीत
18 रन का लक्ष्य जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के लिए महज औपचारिकता थी। बल्लेबाज़ों ने बेहद सधी हुई शुरुआत करते हुए सिर्फ 2 ओवर में 18 रन बना लिए और 10 विकेट से मैच जीत लिया। मोडेस्टर मुचापिकवा ने 13 रन बनाए, जबकि प्रेशियस मरांगे ने 2 रन का योगदान दिया।
Tagged:
zimbabwe cricket team cricket news Zimbabwe Eswatini Women vs ZIM Womenऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।