इंग्लैंड दौरे के बीच टेस्ट टीम में हुआ बदलाव, स्टार ऑलराउंडर हुआ इंजर्ड, तो कोच ने RCB के स्टार ऑलराउंडर को भेजा बुलावा
Published - 26 Jul 2025, 03:25 PM | Updated - 26 Jul 2025, 03:35 PM

Table of Contents
RCB : टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहाँ वह मेज़बान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में सक्रिय है। दोनों देशों के बीच अभी चौथा मैच खेला जा रहा है। लेकिन इसी बीच, स्टार ऑलराउंडर के चोटिल होने के बाद, RCB के एक खिलाड़ी को टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। अब यह खिलाड़ी कौन है, जानने केे लिए पढ़ें पूरी खबर...
इंग्लैंड दौरे के बीच RCB के इस खिलाड़ी को मिला मिला स्क्वॉड में मौका
दरअसल, न्यूज़ीलैंड की टीम ने मेज़बान टीम के साथ ज़िम्बाब्वे में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने वाली है। यह सीरीज 30 जुलाई से शुरू होगी, लेकिन इस सीरीज से पहले न्यूज़ीलैंड को ग्लेन फिलिप्स के रूप में झटका लग गया है। वह ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ में चोटिल हो गए।
इसके बाद वह ज़िम्बाब्वे दौरे पर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद अब कीवी टीम ने उनकी जगह माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया है। बता दें कि वह आईपीएल में आरसीबी (RCB) टीम से खेल चुके हैं।
आरसीबी में माइकल ब्रेसवेल का प्रदर्शन
अब माइकल ब्रेसवेल के आईपीएल में आरसीबी के साथ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टीम (RCB) ने 2023 के आईपीएल सीज़न में विल जैक्स की जगह शामिल किया था। इस दौरान टीम ने उन्हें पाँच मैचों में खेलने का मौका दिया, जिसमें उन्होंने कुल 58 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 से ऊपर रहा। उन्होंने 6 विकेट भी लिए। हालांकि इसके बाद से न तो बैंगलुरू टीम ने उन पर किसी सीजन में दांव खेला न किसी और टीम ने पर उन पर बोली लगाई।
टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन
आरसीबी (RCB) के इस पूर्व खिलाड़ी के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक इस प्रारूप में सिर्फ़ 8 मैच खेले हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने अब तक 57 के स्ट्राइक रेट और 19 की औसत से 259 रन बनाए हैं। उनका एक अर्धशतक भी इसी प्रारूप में आया है। इसके अलावा उन्होंने गेंद से 24 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी तीन की रही। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 150 रन देकर पाँच विकेट लेना है।
ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 T20I मैचों के लिए बोर्ड ने किया टीम का चयन, 15 सदस्यीय दल में CSK से खेले 3 खिलाड़ी शामिल
आईपीएल में भी हुए थे चोटिल
गौरतलब हो कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज़ से पहले गुजरात टायटंस के लिए खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स आईपीएल में भी चोटिल हुए थे। इस साल यह दूसरी बार है, जब उन्हें पीठ में चोट लगी है। यही कारण है वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। अब टेस्ट सीरीज़ से पहले वह चोटिल हो गए हैं, उनकी जगह कीवी बोर्ड ने आरसीबी (RCB) के पूर्व खिलाड़ी माकल ब्रेसवेल को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
टेस्ट क्रिकेट में ग्लेन फिलिप्स का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में ग्लेन फिलिप्स के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों में 728 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 27 पारियों में 31 विकेट भी लिए हैं।
ज़िम्बाब्वे दौरे पर टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, माइकल ब्रैकवेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग
ज़िम्बाब्वे बनाम न्यूज़ीलैंड 2025: कार्यक्रम, स्थान, तिथियां और अधिक
मिलान | तारीख | कार्यक्रम का स्थान | समय (आईएसटी) |
पहला टेस्ट | 30 जुलाई-3 अगस्त | क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो | दोपहर 1:30 बजे |
दूसरा टेस्ट | 7–11 अगस्त | क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो | दोपहर 1:30 बजे |
ये भी पढिए : ज़िम्बाब्वे के साथ टेस्ट सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, GT से खेलने वाले स्टार प्लेयर की छुट्टी
Tagged:
RCB Zimbabwe ZIM vs NZ England tour New Zealand squadऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर