IND vs BAN सीरीज शुरू होने से चंद दिन पहले टीम में हुआ बड़ा फेरबदल, 6.5 फुट के खिलाड़ी की हुई सरप्राइज एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। 19 सितंबर को चेन्नई में इसका मंच सजेगा, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहेगी। एक महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रही टीम इंडिया IND vs BAN टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल का टिकट हासिल करने की कोशिश में होगी। इसके शुरू होने से करीब पांच दिन पहले भारतीय खेमे में साढ़े छह फीट लंबे खूंखार गेंदबाज की एंट्री हो गई है।

IND vs BAN सीरीज से पहले भारतीय खेमे में हुई इस खूंखार गेंदबाज की एंट्री

  • भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए जमकर पसीना बहा रही है। लगभग क महीने के बाद भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
  • ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने नेट्स में खूब मेहनत की। जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अभ्यास में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया, वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा गेंदबाजी में जलवा बिखेरते दिखे।
  • इस बीच भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। IND vs BAN टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले 6.5 फुट के खिलाड़ी की भारतीय खेमे में एंट्री हो गई है।

6.5 गेंदबाज को मिला अचानक मौका

  • टीम इंडिया मैनेजमेंट ने बल्लेबाजों के अभ्यास को और भी कड़ा करने के लिए आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे गुरनूर बरार को बुला लिया है। 6.5 लंबा ये गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बांग्लादेशी गेंदबाजों से निपटने में मदद करेगा।
  • उन्हें चार दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में शामिल करने की सबसे बड़ी वजह उनका कद है। दरअसल, हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान दौरा किया था।
  • दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए, जिसके दूसरे और आखिरी मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज नाहिद राणा बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। उनकी घातक गेंदबाजी का सामना करना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल रहा।

IND vs BAN: इस बांग्लादेशी गेंदबाज से निपटने के लिए भारत ने चली बड़ी चाल

  • नाहिद राणा ने 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए सभी का प्रभावित किया था। बता दें कि उनका कद भी 6 फीट 5 इंच लंबा है।
  • लिहाजा, भारतीय बल्लेबाजों को उनके लिए तैयार करने के लिहाज से टीम प्रबंधन ने गुरनूर बरार को अभ्यास सेशन के लिए बुलाया है। बता दें कि मुंबई के ऑफ स्पिनर हिमांशु सिंह और तमिलनाडु के गेंदबाज एस अजीत राम भी ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के कोच पद से हुई दिग्गज की छुट्टी, 1 महीने के अंदर ही बोर्ड ने तुरंत टीम से संपर्क तोड़ने का सुनाया फरमान

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, अगरकर ने चुन ली कीवियों के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम

indian cricket team IND vs BAN IND vs BAN 2024 gurnoor brar