CSK को हराने के बाद पूरी रात ये कांड करते रहे RCB के खिलाड़ी, यश दयाल के पिता ने खोली पोल
Published - 24 May 2024, 03:58 PM

आईपीएल का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच था. जिसमें RCB ने 27 रनों से बाजी मार ली और प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. इस मैच में मिली जीत के बाद खिलाड़ियों ने मैदान के साथ साथ रात भर जश्न मनाया और जमकर पार्टी की. इस बात का खुलासा किसी ओर ने नहीं बल्कि आखिरी ओवर में जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल के पिता ने किया है.
CSK को हराने के बाद RCB ने रात भर की पार्टी
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के IPL 2024 का पहला सीजन काफी निराशाजनक रहा. लेकिन, दूसरे हॉफ में जिस तरह का कमबैक किया वह अपने आप में वाकई सबको हैरान करने वाला था. लगातार 6 मै जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और IPL 2o24 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा. CSK के खिलाफ मिली जीत के बाद खिलाडियों ने खुलकर अपने जश्न का इजहार किया. मैदान पर विराट कोहली काफी आक्रामक सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए. RCB की जीत का जश्न नहीं रूका. खिलाड़ियों ने रातभर ड्रेसिंग रूप में रात भर जमकर पार्टी की.
यश दयान के पिता ने किया बड़ा खुलासा
- चेन्नई के खिलाफ मिली जीत में तेज गेंदबाज यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने प्रेशर वाले गेम में धोनी और जडेजा के सामने सूझबूझ का परिचय दिया और RCB को प्लेऑफ का टिकट दिला दिया. जिसके बाद दयाल ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. उनके परिवार वाले भी भी बेटे की परफॉर्म पर काफी खुश नजर आए. उन्होंने प्लेयर्स के साथ जमकर विक्ट्री चीयर की. आईएएनएस के साथ हुई बातचीत के दौरान यश के पिता चंद्रपाल दयाल ने कहा,
''सीएसके के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम की पार्टी सुबह 5 बजे तक चली थी. वह अपने प्रदर्शन से बहुत खुश था. उसने कहा कि जब पहली ही गेंद पर धोनी ने छक्का लगाया तो उसने अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए पूरी तरह से अपनी गेंदबाजी पर फोकस किया. उसके दिमाग में यह नहीं आया कि क्रीज पर कौन है. चाहे सामने धोनी हो या जडेजा.''
RCB का क्वालीफायर-2 में टूटा ट्रॉफी जीतने का सपना
- आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया. जिसमें राजस्थान की टीम ने RCB की उम्मीदों को बढ़ा धक्का दिया और 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ विराट कोहली एंड कंपनी का 17 साल बाद आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
यह भी पढ़े: अंबाती रायुडू ने अब RCB को बताई गलती, बताया क्यों 17 साल से ट्रॉफी नहीं जीत पा रहे हैं विराट कोहली
Tagged:
csk IPL 2024 Yash Dayal RCB