­­­­­­ICC ने टीम इंडिया को दी खुलेआम धमकी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने नहीं गई पाकिस्तान, तो ये टीम खेलेगी फाइनल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
champions-trophy-2025-will-not-be-played-on-hybrid-model-said-icc

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेज़बानी में होने वाला है. इस बार वनडे फॉर्मेट में टूर्नामेंट का आयोजन होगा. हालांकि सबसे बड़ा सवला ये है कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी? ये सवाल हर भारतीय फैंस के मन में खटक रहा है. ऐसे में अगर भारतीय टीम पाकिस्तान रवाना नहीं होती है और टूर्नामेंट में भाग नहीं लेती है तो इसका फायदा सीधे श्रीलंका को मिलेगा. आईए जानते हैं कैसे?

Champions Trophy 2025 की मेज़बानी पर घमासान

  • भारतीय टीम साल 2008 से ही पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज़ नहीं खेलती है. भारत-पाक केवल आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं.
  • वहीं इस बार होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर आईसीसी ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाएगा.
  •  हाईब्रिड मॉडल पर मेगा इवेंट का आयोजन नहीं होगा. ऐसे में अगर भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान रवाना नहीं होती है तो श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई हो जाएगी.
  • देखना दिलचस्प होगा की क्या भारतीय टीम टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान रवाना होती है या फिर आईसीसी इसके लिए कुछ और ही रास्था तलाश करती है.

हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया था एशिया कप 2023

  • बताते चलें कि एशिया कप 2023 की मेज़बानी पाकिस्तान के ही कंधो पर थी. ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने से मना कर दिया और टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर खेलने की बात कही.
  • अंत में आधे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से श्रीलंका शिफ्ट कराया गया था. भारत ने एशिया कप 2023 के अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे और खिताब भी अपने नाम किया था.

पाकिस्तान ने दी थी शिकस्त

  • इंग्लैंड में आयोजित हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत और पाकिस्तान ने अपनी जगह को सुनिश्चित किया था. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था.
  • भारतीय टीम के बल्लेबाज़ इस मैच में ताश की पत्ते के तरह ढह गए थे और 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेन इन ब्लू के धुरंधर केवल 158 रनों पर सिमट गए थे.

ये भी पढ़ें: “पिछले वर्ल्ड कप में मैं होता तो…”, हार्दिक पंड्या ने प्लेयर ऑफ द मैच बनकर दिया बड़ा बयान, 5 जीत के बावजूद बताई टीम इंडिया की कमी

team india IND vs PAK Sri Lanka Cricket team Champions trophy 2025 PAK vs IND