ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का अचानक हुआ ऐलान, जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट

Published - 09 Jun 2024, 08:36 AM

champions-trophy-2025-likely-to-start-from-february-19th-and-final-on-march-9th

Champions Trophy 2025: करोड़ों क्रिकेट प्रशंसक इस समय ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांच में डूबे हुए हैं। इस टूर्नामेंट के हर मैच के बाद सुपर-8 का समीकरण बदल रहा है। ICC का यह महाकुंभ 2 जून से शुरू हो चुका है और इसका फाइनल मैच 29 जून को होगा।

वहीं, आज यानी 9 जून को इस ICC टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं, इन सबके बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके अनुसार यह पता चला है कि टूर्नामेंट कब खेला जाएगा।

Champions Trophy 2025 के शेड्यूल की घोषणा

  • मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का पिछला संस्करण 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था, जिसके फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
  • ऐसे में 7 साल बाद ICC चैंपियन ट्रॉफी की वापसी हो रही है। 2025 का यह ICC इवेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा।
  • इसी कड़ी में इस ICC टूर्नामेंट का से जुड़ी एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ICC इवेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक किया जाएगा।
  • इस मेगा इवेंट में 8 बेहतरीन टीमें हिस्सा लेंगी।

ICC ने शेयर किया संभावित शेड्यूल

  • क्रिकबज से मिली जानकारी के मुताबिक, ICC के कई सूत्रों से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संभावित समय का खुलासा हुआ है।
  • साथ ही, इस टूर्नामेंट को 20 दिनों की अवधि में कराने का फैसला किया गया है। हालांकि, 20 दिवसीय कार्यक्रम के मैचों के दिन अभी फाइनल नहीं हुए हैं।
  • ICC ने इसे फाइनल करने के लिए सदस्य बोर्ड्स से शेड्यूल शेयर करने को कहा है, ताकि उनकी घरेलू लीग इसकी तारीखों से न टकराएं।
  • आपको बता दें कि पाकिस्तान की टी20 क्रिकेट लीग PSL की विंडो फरवरी और मार्च ही है। ऐसे में आईसीसी सभी क्रिकेट बोर्ड के साथ बैठक करेगी ताकि आईसीसी और किसी लीग के बीच टकराव न हो।

क्या भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगा?

  • गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं हैं। ऐसे में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है।
  • पिछले साल एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के कंधों पर थी। तब भी भारत पाकिस्तान नहीं गया था।
  • उस समय एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल जगह पर हुआ था। बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका के मैदानों पर हुआ था।
  • ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत कि टीम चैम्पियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान जाएगी। या एक बार फिर न्यूट्रल वेन्यू पर आईसीसी का ये ईवेंट खेला जाएगा

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को रौंदने के लिए विराट कोहली की स्पेशल प्रैक्टिस, नेट्स में लगाई छक्के-चौकों की बौछार, VIDEO वायरल

Tagged:

team india Pakistan Cricket Team bcci Champions trophy 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर