Champions Trophy 2025: चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन इस बार पाकिस्तान में होना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पीसीबी (PCB) पूरी तरह से तैयार है। बोर्ड ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी के मैदान को तैयार भी कर लिया है। लेकिन इसी बीच चैपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी (ICC) को सुरक्षा कारणों का हलावा देते हुए टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया। आईसीसी ने पीसीबी को बीसीसीआई के फैसले से तलब करते हुए इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की बात कही है। अगर पाकिस्तान आईसीसी की इन शर्तों को नहीं मानता है तो चैंपियंस ट्रॉफी क 2025 को दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः साल 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के ODI कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों के नाम पर लगाई मुहर
PCB ने नहीं दिया कोई जवाब
पीटीआई (PTI) की रिपोर्ट की माने तो आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को हाइब्रिड मॉडल में कराने का प्रस्ताव रखा है। जिसके तहत भारत अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। इसके लिए यूएई को चुना गया है। वहीं फाइनल मुकाबला भी दुबई में आयोजित होगा। लेकिन पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने आईसीसी के इस प्रस्ताव पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
ये देश कर सकता है मेजबानी
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अगर पीसीबी आईसीसी के प्रस्ताव को नहीं मानता है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की मेजबानी से पीछे हटता है तो इस टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट किया जा सकता है। इससे पहले भी साउथ अफ्रीका ने आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी की है। 2007 वनडे वर्ल्ड कप भी साउथ अफ्रीका में ही खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार किया था पाकिस्तान का दौरा
क्रिकेट जगत की दो सबसे बड़ी चिर प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान आपसी मतभेदों और सुरक्षा कारणों के कारण द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती। भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा साल 2008 में एशिया कर के लिए किया था। उस दौरे पर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ेंः मिल गया रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, राहुल-गिल नहीं बल्कि अब जायसवाल के साथ 22 साल का ये खूंखार बल्लेबाज करेगा ओपनिंग