New Update
पाकिस्तान में अगले साल चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का अगला चक्र खेला जाना है. टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान जाएगी या नहीं. ये एक अगल विषय है. लेकिन, महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर भारतीय टीम दौरा करती है तो तैयारी कैसे करेगी? क्योंकि, टी20 विश्व कप 2024 के बाद BCCI ने जो शेड्यूल तैयार किया है. उसमें टीम इंडिया काफी व्यस्त रहने वाली है. अब फैंस बोर्ड की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
Champions Trophy 2025 से पहले सिर्फ 3 वनडे
- टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा है. भारत ने सुपर-8 में अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल का रास्ता तलाश लिया है.
- इस टूर्नामेंट के बाद भारती भारतीय टीम को जिम्बाब्वे, श्रीलंका और बांग्लादेश का दौरा करना है.
- भारत को इन टीमों के साथ टी20 सीरीज खेलनी है. जबकि चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) 50 ओवर के फॉर्मेट में खेली जानी है.
- वहीं इस टूर्नामेट से पहले भारतीय टीम को सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने हैं.
- अगर, श्रीलंका के वनडे सीरीज होती है तो इनकी संख्या 3 से बढ़कर 6 हो जाएगी. क्या इतने मैच भारती तैयारी के लिए काफी रहेंगे?
- बता दें कि हैरान कर देने वाली बात यह है कि भारत का शेड्यूल टी20 मैचों से भरा हुआ है.
BCCI के बनाए शेड्यूल पर उठ रहे हैं सवाल
- भारतीय टीम को टेस्ट मैच खेलने है. यह बात समझ आती है. क्योंकि, इंग्लैंड में अगले साल जून में WTC 2025 का फाइनल खेला जाएगा.
- ऐसे में टेस्ट मैच खेलने में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन, बड़ा सवाल यह कि चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) वनडे फॉर्मेट में है तो टी20 सीरीज इतनी ज्यादा क्यों खेली जाएगी?
- बता दें कि जुलाई 2024 से फरवरी 2025 के बीच टीम इंडिया कुल 21 टी20 मैच खेलेगी यही वजह हैं कि फैंस BCCI के बनाए इस शेड्यूल पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
जुलाई में जिम्बाब्वे जाएगी टीम इंडिया
- भारतीय टीम को जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करना है. जहां दोनों टीमो के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
- इस सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा.
- रिपोर्ट्स की माने तो टी20 विश्व कप खेले विराट-रोहित समेत सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया जा सकता है.