चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच हुआ ऐलान, 1-2 नहीं बल्कि इतने साल अभी और खेलेंगे विराट कोहली, 2027 वर्ल्ड कप में मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

Published - 02 Mar 2025, 07:18 AM

Virat Kohli , Champions Trophy 2025 , ODI World Cup 2027

Virat Kohli: पाकिस्तान की मेजबानी में इस समय वनडे फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार सीनियर खिलाड़ी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। चर्चा है कि इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज स्टार खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर को अलविदा कह सकते हैं। साथ ही चर्चा यह भी है कि दोनों वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भी नजर नहीं आने वाले हैं। लेकिन इन सभी चर्चाओं पर कोहली के एक करीबी ने विराम लगा दिया है। आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है

Virat Kohli के करीबी ने चर्चाओं पर विराम लगाया

न्यूजीलैंड के खिलाफ Virat Kohli को मिल सकता है रेस्ट
न्यूजीलैंड के खिलाफ Virat Kohli को मिल सकता है रेस्ट Photograph: ( Google Image )

दरअसल, क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में उनका मानना ​​है कि भारतीय खिलाड़ी जिस तरह की फिटनेस रखता हैं, उसके हिसाब से वह अगले तीन-चार साल तक आराम से खेल सकते हैं। वह जैसी फिटनेस रखते हैं।उसके हिसाब से वह 2027 का वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं। कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी यही माना है।

"वह चार साल तक आराम से खेल सकते हैं"- कोच

विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, "विराट कोहली कम से कम 4 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे." भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के कोच के बयान से एक बात स्पष्ट हो गई है कि जिस तरह की अभी किंग कोहली की फिटनेस है उसे देखते हुए बीसीसीआई उन्हें आने वाले 2027 वर्ल्ड कप तक टीम में मौका बैक करना चाहेगी। अगर इस टूर्नामेंट में उन्हें मौका मिलता है तो भारत को जिताने की किंग कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

कोहली ने टी20 को अलविदा कह दिया

यह तो सभी जानते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद को टी20 फॉर्मेट से मुक्त कर लिया है। टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। हालांकि, वह अपने पसंदीदा वनडे फॉर्मेट को लेकर क्या फैसला लेते हैं। यह उन पर निर्भर करता है। लेकिन यह बात कहीं न कहीं सच है कि वह जिस तरह की फिटनेस लेकर आते हैं। उसके हिसाब से वह आने वाले कुछ समय तक बिना किसी रुकावट के आराम से क्रिकेट खेल सकते हैं।

कोहली से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद होगी

अगर विराट कोहली (Virat Kohli) के हालिया फॉर्म की बात करें तो उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 101 रनों की पारी खेलकर अपने करियर का 82वां शतक लगाया था। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका 300वां वनडे मैच है। ऐसे में इस खास मौके पर फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद जरूर करेंगे।

ये भी पढ़िए: 6,4,4,4,4,4,4,4...., चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे स्टीव स्मिथ ने बल्ले से मचाया कोहराम, दोहरा शतक ठोक हिलाई धरती

Tagged:

team india Champions trophy 2025 ODI World Cup 2027 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.