विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं. उनकी यह फिल्म भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोग्राफी पर आधारित है. वहीं अनुष्का शर्मा तेज गेंदबाज बनने के लिए खूब अभ्यास कर रही हैं. जिसका एक वीडियो उन्होने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे हैं.
Anushka Sharma ने जमकर की प्रैक्टिस, देखें वीडियो
बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी आगामी फिल्म (Chakda Xpress) चकदा एक्सप्रेस के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. वह इस फिल्म में भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. अनुष्का ने हाल ही में इस फिल्म की तैयारी का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है.
अनुष्का एक साफ सफेद टी-शर्ट और काले पैंट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. वह कड़ी गर्मी में बॉलिंग करने का अभ्यास कर रही हैं. अनुष्का फिल्म की शूटिंग से पहले खेल के गुर सीख रही हैं. अनुष्का ने अपने प्रशंसकों के साथ वीडियो साझा करते हुए कैप्शन लिखा कि, पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं! #prep #ChakdaXpress #GetSweatGo, एक नज़र देख लो. एक्ट्रेस ने अब एक बार फिर अपने हार्ड-कोर ट्रेनिंग सेशन की कुछ झलकियां साझा की हैं.
इस वीडियो पर झूलन गोस्वामी ने दी ये प्रतिक्रिया
झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को सबसे महान भारतीय महिला क्रिकेटरों में से एक माना जाता है. जिनपर यह फिल्म बनाई जा रही है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का वीडियो देखने के बाद तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस विडियो को पसंद करते हार्ट वाली इमोजी के जरिए अपना प्यार जताया है और खुशी का इजहार करते हुए ताली बजाई.
भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह उन्होंने भारतीय टीम के लिए 274 मैच खेले हैं. उन्होंने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. जिसके बाद उन्होंने पीछे कभी मुड़कर नहीं देखा. अपनी कड़ी मेहनत से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये.
अनुष्का शर्मा ने बताया क्यों है खास फिल्म
बॉलीवुड कलाकारआजकल क्रिकटरों पर फिल्म बनाने में ज्यादा रूची ले रहे हैं. इससे पहले भी कई खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्म बन चुकी है. एसएस धोनी, अजहर, इकबाल और फिल्म 83 ने लोगों के जहन पर गहरी छाप छोड़ी. लोग खिलाड़ियों के बारे में जानने में काफी उत्सुक रहते हैं. वहीं फिल्म (Chakda Xpress) चकदा एक्सप्रेस की भी काफी मजेदार कहानी रहने वाली है.
इससे पहले इस साल जनवरी में अनुष्का ने सोशल मीडिया पर इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. तब (Anushka Sharma) कहा था कि यह वास्तव में एक विशेष फिल्म है क्योंकि यह अनिवार्य रूप से जबरदस्त बलिदान की कहानी है. चकदा एक्सप्रेस पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन और समय से प्रेरित है और यह महिला क्रिकेट की दुनिया में आंखें खोलने वाली होगी.