युवराज सिंह ने कुछ इस अंदाज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को किया ट्रोल, चहल ने दिया करारा जवाब
Published - 19 Oct 2020, 02:13 PM

Table of Contents
आईपीएल का 13वां सीजन फिलहाल यूएई की धरती पर जारी है जहां रविवार तक 36 मैच खेले जा चुके थे। जारी सीजन को लेकर फिलहाल सभी टीमें प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं, इसी बीच अब लोग भविष्यवाणी भी करने लगे हैं कि कौन सी टीम जारी आईपीएल सीजन के फाइनल का सफर तय कर सकती है। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने रविवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में खेले गए मैच के दौरान भविष्यवाणी की।
युवराज सिंह ने की भविष्यवाणी
Looks like tonight’s game changer is going to be @nicholas_47 ! Beautiful flow of the bat ! So amazing to watch ! Reminds me of someone I live within ? ! Game on ! My prediction I feel @kxip will go all way to playoffs and play the finals along with @mipaltan or @DelhiCapitals
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 18, 2020
दरअसल युवराज सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान इस साल के आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल मैच को लेकर अपना प्रिडिक्शन बताया। युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा-
"ऐसा लग रहा है कि निकोलस पूरन इस मैच में गेम चेंजर साबित होंगे। बैट में शानदार फ्लो, देखने में मजा आ रहा है। मुझे खुद की याद दिला रहे हैं वह। मैच जारी है। मुझे लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, और फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस या दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी"
युवराज सिंह के इस ट्वीट पर आरसीबी के स्टार गेंदबाज ने मजेदार जवाब दिया।
युजवेन्द्र चहल ने युवराज सिंह को दिया जवाब
Bhaiya Hum india aajaye wapis ? ??????
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 18, 2020
इस ट्वीट पर चहल ने जवाब में लिखा, 'भइया हम इंडिया आ जाएं वापस'
Abhi thodey aur chakey kha ke aur wickets let ke aana??
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 18, 2020
"जिसपर जवाब देते हुए युवराज सिंह ने कहा, अभी थोड़े और छक्के खाले और विकेट ले के आना।"
जिसके बाद फिर चहल ने रिप्लाइ दिया।
Ok bhaiya 10th November Tak wickets or kha leta Hun sixes ???
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 18, 2020
युजवेन्द्र चहल ने लिखा "ओके भइया 10 नवंबर तक विकेट और खाले लेता हूं छक्के"
Bilkul ! Final zaroor dekh kar aana ?
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 18, 2020
इस पर युवी ने फिर से चहल को ट्रोल किया और लिखा, 'बिल्कुल! फाइनल जरूर देख कर आना"
इस साल आरसीबी कर रही है अच्छा प्रदर्शन
युजवेन्द्र चहल के युवराज सिंह को ऐसा रिप्लाइ देने का मतलब यह था की चहल की टीम आरसीबी भी इस साल काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है, और टीम के फाइनल में पहुचने की उम्मीद जताई जा रही है। आरसीबी अब तक इस साल 9 मैच खेल चुकी है, जिसमें वह 6 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के प्रदर्शन की बात करे तो टीम के लिए प्लेऑफ़ में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है।
जारी आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन
युवराज सिंह ने जिस किंग्स इलेवन पंजाब के फाइनल में पहुचने की उम्मीद जताए वह मौजूदा समय 9 मैच में 3 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में 6 अंकों के 6 वें स्थान पर है। अगर टीम को प्लेऑफ़ में पहुचना है तो आगामी सभी मैच जितना होगा। जो की टीम को मुश्किल हो सकता है।