वीडियो : 6.3 ओवर में मैक्सवेल को 6वीं बार आउट करने के बाद यजुवेन्द्र चहल ने किया कुछ ऐसा जो नहीं आया मैक्सवेल को पसंद

Published - 07 Oct 2017, 07:20 PM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच रांची के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है इस मैच में ऑस्ट्रलियाई कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच के पहले ही ओवर में एक बड़ा झटका लगा और कप्तान डेविड वार्नर मात्र 8 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद में बोल्ड हो गये.

मैक्सवेल एक बार फिर हुए चहल के शिकार

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेविड वार्नर के आउट होने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर उतरे, ग्लेन मैक्सवेल और एरोन फिंच के बीच दुसरे विकेट के लिए 47 रन की अच्छी साझेदारी भी हुई, लेकिन मैक्सवेल ज्यादा देर तक फिंच का साथ ना दे सके और 16 गेंद में 17 रन बनाकर एकबार फिर दौरे में युवा स्पिनर युज्वेंद्र चहल का शिकार हो गये.

बुमराह के हाथों करवाया मैक्सवेल का कैच

आपको बता दे, कि मैक्सवेल आज काफी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने की सोच रहे थे और अपने स्वभाव से विपरीत 100 के आस-पास के स्ट्राइक रेट से ही खेल रहे थे, लेकिन पारी के 6.3 ओवर में युज्वेंद्र चहल ने मैक्सवेल को एक काफी छोटी गेंद डाली जो एक बड़ा शॉट खेलने के लिए एक काफी अच्छी गेंद थी.

मैक्सवेल ने इस गेंद में एक बड़ा शॉट तो खेलना चाहा और शॉट भी काफी अच्छा लगाया, लेकिन उनका कैच सीधे जसप्रीत बुमराह के हाथो में चला गया.

चहल ने दौरे में चौथी बार किया आउट

भारतीय युवा लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल ने ग्लेन मैक्सवेल को दौरे की वनडे व टी20 सीरीज में कुल चार मैचों में चार बार आउट किया. वही युज्वेंद्र चहल ने 8 मैचों में मैक्सवेल का सामना किया है. जिसमे से चहल मैक्सवेल को 6 बार आउट कर चुके है.

हँसी से फुले नहीं समाये चहल

आपको बता दे, कि ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को आउट करने के बाद भारतीय युवा लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल को मैदान में काफी हँसी आई और वह मैक्सवेल को आउट करने के बाद जोश में तो नहीं दिखे.

हाँ, लेकिन वह अपनी हँसी को रोक नहीं पाये और उन्होंने मैक्सवेल को आउट करने के बाद ऐसे मजाकियाँ एक्सप्रेसन दिए, जो शायद मैक्सवेल को अच्छे ना लगे हो. वैसे मैक्सवेल आउट होने के बाद काफी निराश दिखाई दिए.

यहाँ वीडियो में भी देखे चहल की भरपूर हँसी

https://twitter.com/FaizalKhan4201/status/916665522304950273

Tagged:

india vs australia yuzvendra chachal