T20 वर्ल्ड में एक साथ क्यों नहीं खेल सकती चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी? पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताई वजह

Published - 09 Aug 2022, 12:36 PM

युजवेन्द्र चहल का वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ेगा उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जै...

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जोड़ी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीमित ओवरों के प्रारूप में इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने दोनों की जोड़ी को 'कुल्चा' का नाम दिया था, लेकिन अब समय बदल गया है. अंतिम 15 में जगह बनाने के लिए भी खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा जारी है.

यही कारण है कि कुल्चा की जोड़ी को एक साथ खेलती हुई नजर नहीं आती है. वहीं पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर यह तक कह डाला है कि आगामी टी20 वर्ल्ड में ये जोड़ी एक साथ खेलते हुए नजर नहीं आ सकती है. आखिर क्या है इसकी वजह आइये जानते हैं.

संजय मांजरेकर ने 'कुल्चा' की जोड़ी पर दिया बड़ा बयान

Ajinkya Rahane

रोहित शर्मा की अगुवाई मे टीम इंडिया को आगामी टी20 विश्व कप खेला है. जिसकी तैयारियों के लिए खिलाड़ी के पास लगभग दो महीने का ही समय बचा है. ऐसे में कई खिलाड़ियों को टीम के अंदर-बाहर होते हुए देखा जा सकता है. वहीं उसमें जिस खिलाड़ी के नाम पर संशय बना हुआ है कि क्या वो खिलाड़ी टी20 विश्व कप की प्लेइंग-11 में जगह बना पाएंगे या नहीं? उनका नाम कुलदीप यादव है. जिन्हें चाइनामैन के नाम से भी जाना जाता है.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अच्छी फॉर्म में है और लगातार टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन, ऐसे में उनके जोड़ीदार कुलदीप का टी20 विश्व कप में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. जिस पर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने न्यूज 18 पर बातचीत के दौरान कहा,

'मुझे नहीं लगता कि कुलदीप और चहल का संयोजन भारत के लिए दोबारा खेलेगा. कम से कम टी20 क्रिकेट में जहां चहल और कुलदीप यादव दोनों एक साथ दो स्पिनरों के रूप में खेलते रहे हों.'

'अश्विन के पास अच्छा मौका समय था'

R Ashwin
R Ashwin and Sanjay Manjrekar

एशिया कप के लिए भारतीय 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें स्पिनर गेंदबाज अश्विन को भी शामिल किया गया है. अगर अश्विन का एशिया कप में शानदार प्रदर्शन रहता है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. इस बड़े टूर्नामेंट के जरिए अश्विन के पास टी20 टीम में जगह बनाने का पूरा मौका होगा. जिस पर पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा,

'जब आपके पास कई अच्छे स्पिनर गेंदबाज होते हैं तो आप कौन सा चुनते हैं. ऐसे में यह फैसला लेना कठिन होता है. अश्विन के पास अच्छा समय था जब उन्हें मौके दिए गए. कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन से उन्हें और दिक्कतें दी हैं. मैं अभी भी इस बात पर कायम हूं कि भारत एक टी 20 विश्व कप में कुलदीप यादव और चहल के साथ नहीं खेल सकता. इसीलिए विकल्प के तौर पर अक्षर पटेल या अश्विन को देख सकते हैं.'

Tagged:

Asia Cup 2022 Rohit Sharma Yuzvendra Chahal kuldeep yadav sanjay manjrekar Sanjay Manjrekar Latest Statement
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर