AUSvsIND: रविन्द्र जडेजा की जगह दूसरे टी-20 में इस भारतीय खिलाड़ी को मिलेगा मौका

Published - 04 Dec 2020, 02:18 PM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 टी-20 मैचो की सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान भारतीय टीम को शानदार जीत मिली। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बना सकी। मैच के दौरान जडेजा की जगह चहल को मौका देने के बाद काफी बवाल हुआ।

जडेजा की जगह चहल ने की गेंदबाजी

मैच में भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जडेजा ने मैच में 44 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मैच में जडेजा के साथ एक हादसा हो गया। जब रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके दाएं पैर में चोट लगने के साथ-साथ एक गेंद उनके सिर पर भी लग गई थी। इसके बाद जडेजा मैदान पर नहीं उतर सके।

जडेजा की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में भारतीय टीम युजवेंद्र चहल को लेकर मैदान पर उतरी। चहल ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 बड़े विकेट हासिल किए। साथ ही उन्हे मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। चहल के प्रदर्शन को देखने के बाद चहल को जडेजा का कन्कशन सब्स्टीट्यूट फील्डर देखकर लोगों ने सवाल खड़े किए, लेकिन अगर टीम में मौजूद खिलाड़ियों के नजरिए से बात करे तो यह सही निर्णय है।

चहल को मौका देने का निर्णय सही

भारतीय क्रिकेट टीम ने जब चहल को मौका दिया तो लोगों ने सवाल उठाए की चहल को किस आधार पर मौका दिया। दरअसल नियमों के अनुसार जैसा खिलाड़ी चोटिल होता है टीम वैसा खिलाड़ी ही ले सकते है। अगर टीम में शामिल खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया के पास फिलहाल 3 स्पिन गेंदबाज विकल्प मौजूद है।

टीम में जडेजा, सुंदर और चहल शामिल है, ऐसे में अगर जडेजा टीम से बाहर होते है तो टीम के पास चहल ही ऐसे विकल्प बचेंगे जो उनकी जगह ले सकते है। हालांकि जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, तो टीम में 4 स्पिन गेंदबाजी के विकल्प मौजूद थे।

दौरे से पहले स्पिन गेंदबाज हुआ चोटिल

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वरुण चक्रवर्ती को भी टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन वह चोटिल हो गए थे जिनकी जगह टी नटराजन को टीम का हिस्सा बना लिया गया। कुलदीप यादव इससे पहले टीम का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हे बाहर कर दिया गया।

Tagged:

युजवेंद्र चहल रवींद्र जडेजा