South Africa vs Team India के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test)का दूसरा दिन पूरी तरह से धुल गया। मैच के दूसरे दिन खराब मौसम के चलते एक भी ओवर का खेल नहीं खेला जा सका और आखिर में दिन के खेल को कॉल्ड ऑफ कर दिया गया। अब फैंस यही उम्मीद करेंगे कि तीसरे दिन का मौसम साफ रहे और मैच अच्छी तरह आगे बढ़ सके।
बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा दिन
Unfortunately, due to the large volume of rain today at Centurion, play has been called off for the day. #SAvIND pic.twitter.com/NQ5Jbc8MlJ
— BCCI (@BCCI) December 27, 2021
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फैसला लिया गया और Centurion Test के दूसरे दिन को स्थगित कर दिया गया। सेंचुरियन में सोमवार को पूरे दिन बारिश होती रही, जिसके चलते एक भी ओवर का खेल नहीं हो सका और अंपायर्स ने दिन के खेल को स्थगित कर दिया। बारिश की वजह से पूरे दिन का खेल बर्बाद हो गया है।
बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया। इसमें लिखा- बदकिस्मती से, सेंचुरियन में हो रही बारिश के कारण आज के दिन का खेल रद्द किया जा रहा है।
तीसरे दिन भी रहेगा मौसम का हाल खराब
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहे Centurion Test में मौसम खराब है और लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें, तो मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे। वहीं, तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। मैच के चौथे दिन (बुधवार) भी बादल छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि 5वें दिन फिर से तेज बारिश का अनुमान है। कुल मिलाकर Centurion Test का मजा बारिश के चलते पूरी तरह से किरकिरा हो सकता है।
272-3 के स्कोर पर खड़ा है भारत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट मैच का पहला दिन बहुत ही रोमांचक रहा था। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली थी। पहले विकेट के लिए मयंक और केएल के बीच 117 रनों की साझेदारी हुई थी।
पहले दिन का अंत भारत के 272-3 के स्कोर के साथ हुआ था। क्रीज पर केएल राहुल (KL Rahul) 122 रन नाबाद हैं, जबकि उनका साथ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 40 रन बनाकर निभा रहे हैं। अब फैंस यही उम्मीद करेंगे कि बारिश आगे मैच का मजा किरकिराद ना करे।