पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की रोमांचक जीत के बाद चली धड़ाधड़ गोलियां, सरेआम मचाया कोहराम, रूह कंपा देने वाली VIDEO वायरल

Published - 24 Oct 2023, 02:56 PM

Afghanistan vs pakistan, Afg vs pak, world cup 2023

AFG vs PAK : हशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर पूरी दुनिया को ये साबित हो गया कि वो अब कोई छोटी टीम नहीं है। वनडे में पाकिस्तान पर अफगानिस्तान (AFGvPAK) की यह पहली जीत थी। इस जीत के बाद अफगानिस्तान फैन्स ने इस जीत का जश्न मनाया। हालाकि, जिस तरीके से फैंस ने ये जश्न मनाया। उसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया है। फैंस का जश्न इतना तीव्र था कि इसमें आतिशबाजी और यहां तक कि गोलीबारी भी शामिल थी। नीचे वीडियो में पूरा दृश्य देखा जा सकता है

AFG vs PAK मैच में जीत के बाद अफगानिस्तान फैंस ने मनाया जश्न

 Afghanistan vs pakistan, Afg vs pak, world cup 2023

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान (AFGvPAK) में जोरदार जश्न मनाया गया। राजधानी काबुल में लोग जीत का जश्न ऐसे मनाते दिखे जैसे कोई राष्ट्रीय त्योहार हो। नीचे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों पटाखे फोड़ते दिखाई दे रहे है। साथ ही आसमान में रायफल लेकर धड़ाधड़ फायरिंग करते देखा जा सकता है। एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैच के समापन के बाद लगभग 15 मिनट तक पूरे काबुल में जश्न की गोलियों, जयकार और आतिशबाजी हुई।

यहां देखें वीडियो

राजधानी में फैंस ने जमकर जश्न मनाया

 Afghanistan vs pakistan, Afg vs pak, world cup 2023

एएफपी के मुताबिक, तालिबान सरकार द्वारा गायन और नृत्य पर प्रभावी प्रतिबंध के बावजूद प्रशंसकों ने राजधानी में जमकर जश्न मनाया। पैदल चलने वालों ने नृत्य किया और संगीत बजाया। कई प्रशंसकों ने आसमान में गोलियाँ चलाईं। मालूम हो कि अफगानिस्तान (AFG vs PAK) को हाल के वर्षों में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में क्रिकेट ही एक ऐसी चीज है जो देश में खुशहाली ला रही है। इस जीत के बाद तालिबान सरकार ने एक बयान भी जारी किया है। तालिबान नेता खालिद जादरान ने ट्वीट कर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कई बार क्लोज मैच हुए

गौरतलब है कि क्रिकेट जगत में पाकिस्तान और अफगानिस्तान (AFG vs PAK) बड़े प्रतिद्वंद्वी हैं, जब भी दोनों के बीच मैच होता है तो रोमांच चरम पर पहुंच जाता है। पिछले कई सालों में दोनों टीमों के बीच कई करीबी मुकाबले हुए हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि अफगानिस्तान की टीम कई बार पाकिस्तान के खिलाफ जीता हुआ मैच हार चुकी है, लेकिन 2023 वर्ल्ड कप में सोमवार को ऐसा नहीं हुआ। इस बार अफगानिस्तान ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में अचानक हुई अक्षर पटेल की एंट्री, इस खिलाड़ी के बने रिप्लेसमेंट, ना चाहते हुए रोहित-द्रविड़ ने दिया मौका

Tagged:

World Cup 2023 Afghanistan vs Pakistan AFG vs PAK
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.