पाकिस्तान की अमेरिका से हार पर बांग्लादेश में मचा जश्न, सोशल मीडिया पर VIDEO जमकर वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
USA vs PAK : पाकिस्तान की अमेरिका से हार पर बांग्लादेश में मचा जश्न, सोशल मीडिया पर VIDEO जमकर वायरल

USA vs PAK: 6जून को विश्व कप 2024 में मैच नंबर 11 यूएसए बनाम पाकिस्तान (USA vs PAK)  के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में यूएसएस ने पाकिस्तान को मात देकर विश्व कप में क्रिकेट फैंस की दिलचस्पी बढ़ा दी. मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला. इस मैच में यूएसए की ओर से शानदार क्रिकेट देखनो को मिली. पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर दुनिया भर से कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें पाक की हार का मज़ा लिया जा रहा है. एक वीडियो बांग्लादेश से भी वायरल हुआ, जिसमें बांग्लादेशी क्रिकेट समर्थकों ने पाक की हार का जश्न मनाया.

USA vs PAK : बांग्लादेशी समर्थकों का जश्न

  • यूएसए पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रही है. ऐसे में विश्व चैंपियन टीम पाकिस्तान को हराना उसके लिए बड़ी बात है. सुपर ओवर में यूएसए ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए  18 रन बनाए थे.
  • पाकिस्तान को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी. लेकिन पाकिस्तान को 6 रनों से मुकाबले में पीछे रहना पड़ा. यूएसए ने शानदार क्रिकेट का मुज़ायरा पेश किया, जिसके बाद दुनिया भर के क्रिकेट फैंस खुश हुए.
  • पड़ोसी देश बांग्लादेश से भी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें क्रिकेट प्रशंसक यूएसए की जीत से खुश नज़र आए. इस दौरान समर्थकों को झूमते और नाचते हुए भी देखा जा सकता है. फैंस ने यूएसए-यूएसए का नारा भी लगाया.

यहां देखें वीडियो-

USA vs PAK : ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 159/7 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म ने धीमी शुरुआत दिलाई.
  • रिज़वान ने 8 गेंद में 9 रन बनाए, जबकि बाबर ने 43 गेंद में 44 रनों की धीमी पारी खेली. इसके अलावा उस्मान खान ने भी 3 गेंद में 3 रन बनाए.
  • फखर ज़मान भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 7 गेंद में 11 रन बनाकर चलते बने. हालांकि अंत में शादाब खान ने मोर्चा संभाला और 25 गेंद में 40 रनों की तेज़ पारी खेलकर पाकिस्तान का स्कोर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
  • वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए ने भी 20 ओवर में 159/3  रन बनाकर मैच को टाई कर दिया. अमेरिका की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्ताना और सलामी बल्लेबाज़ मोनांक पटेल ने बनाए.
  • उन्होंने 38 गेंद में 50 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एंड्रीस गौस ने 26 गेंद में 35 रनों की पारी खेली. उनके अलावा आरोन जोन्स ने 26 गेंद में 36 रन बनाया.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, सड़कों में जश्न मनाते नजर आए फैंस, वायरल हुआ VIDEO

babar azam T20 World Cup 2024 USA vs PAK PAK vs USA