PCB की जिद के आगे BCCI ने टेके घुटने, अब एशिया कप खेलने के लिए राजी हुई टीम इंडिया

author-image
Rubin Ahmad
New Update
PCB की जिद के आगे BCCI ने टेके घुटने, अब टीम इंडिया को पाकिस्तान खेलने भेज रहे हैं जय शाह

 BCCI: पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 को लेकर BCCI और PCB आमने सामने थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह टीम इंडिया को पाकिस्तान में भेजने के लिए राजी नहीं थे. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने भारत में खेले जाने वाले विश्व कप में हिस्सा लेने की धमकी दे डाली थी. लेकिन अब यह विवाद पूरी तरह से सुलझ गया है. PCB की जिद के आगे BCCI ने घुटने टेकते हुए ''हाइब्रिड मॉडल' पर खेलने के लिए अपनी हरी झंडी दिखा दी है.

PCB की चाल BCCI ने टेके घुटने? 

BCCI may take final call on PCB hybrid model for Asia cup 2023 on 27 may

एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से शुरू होगा और 17 सितंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान में एशिया कप की मेजबानी को छीने जाने को लेकर एक डर का माहौल था. इसके अलावा टीम इंडिया इस एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी इसकी भी चिंता सता रही थी? इस तरह की बातों ने सोशल मीडिया पर जन्म ले लिया था. लेकिन अब इस सब बातों पर पूर्व विराम लग चुका है.

जय शाह (Jay Shah) 'हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हो गए हैं. लेकिन सबसे मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि जय शाह (Jay Shah) 'हाइब्रिड मॉडल के लिए क्यों हुए राजी?  एक समय था कि BCCI भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते संबंधों की वजह से टीम इंडिया अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते थे. लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने पाकिस्तान की 'हाइब्रिड मॉडल' वाली बात स्वीकार कर ली.

तो आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने बड़ा किरदार अदा किया है. अध्यक्ष नजम सेठी ने बड़े ही प्यार से काम लिया और उन्होंने इस पूरे विवाद पर ऐसी कोई टिप्पणी की. जिससे कि वह BCCI को क्रिकेट खेलने के लिए राजी ना कर सकें. यही कारण है कि 15 सालों बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के द्वारा आयोजित किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही है. दोनों टीमों ने आखिरी सीरीज साल 2013 में खेली थी.

BCCI 'हाइब्रिड मॉडल' के लिए हुआ राजी

PCB की खुलेआम धमकी से थर-थर कांपे जय शाह, पाकिस्तान की हर शर्त मानकर एशिया कप 2023 खेलने को हुए तैयार

पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर विवाद थम चुका है, ऐसी खबरें थी कि पाकिस्तान से मेजबानी छिनी जा सकता है. लेकिन ICC की मीटिंग के बाद साफ हो गया है कि इस साल एशिया कप पाकिस्तान में ही खेला जाएगा.

वहीं BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी अपनी रुख साफ कर दिया है कि पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) अपने सभी मुकाबले 'हाइब्रिड मॉडल' पर खेलेगी टीम इंडिया के मैच और अन्य मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जांएंगे.

जय शाह के फैसले पर नजम सेठी ने जताई खुशी

PCB

नजम सेठी (Najam Seth)ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपना बयान दिया। साथ ही उन्होंने एशिया कप की तारीखों को भी ऑफिशियल कर दिया। अभी हालांकि टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं आया है। उन्होंने ACC का हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने पर धन्यवाद भी अदा किया। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए इसे अपनी बड़ी कामयाबी बताया है क्योंकि फैंस 15 सालों के बाद  टीम इंडिया को पाकिस्तान में खेलते हुए बड़ी खुशी होगी।

यह भी पढ़े: एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, बुमराह की वापसी, 7 गेंदबाजों को बड़ा मौका

bcci PCB asia cup 2023 jay shah IND vs PAK 2023