VIDEO: Shubman Gill ने पलक झपकते पकड़ा हैरतंगेज कैच, तो गले लगकर झूमे विराट कोहली, KL समेत पूरी टीम ने दी शाबाशी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: Shubman Gill ने पलक झपकते पकड़ा हैरतंगेज कैच, तो गले लगकर झूमे विराट कोहली, KL समेत पूरी टीम ने दी शाबाशी

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन टीम इंडिया के लिए बेहद शानदार रहा। इस मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम ने 404 रन बनाए। वहीं पहली पारी के जवाब में बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्ते की तरह बिखरती हुई नजर आई। भारत के तेज गेंदबाज ने बांग्ला टीम पर कहर बनकर टूट पड़े। मोहम्मद सिराज और उमेश यादन ने विकेट लेकर भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई और ये सिलसिला जारी रहा। इसी बीच सोशल मीडिया पर शुभमन गिल (Shubman Gill) के एक कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Shubman Gill ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

publive-image

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले का दूसरा दिन भारतीय टीम के नाम रहा। 404 रन बनाकर सिमट टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ कर रख दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम का एक भी बल्लेबाज क्रीज पर सेट नहीं हो सका। इसमें टीम इंडिया की फील्डिंग का भी खासा योगदान रहा। इसका अंदाजा शुभमन गिल के कैच के वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप लगा सकते हैं। उन्होंने 33वें ओवर की पहली गेंद पर एक हैरतंगेज कैच लपक कर फैंस और खिलाड़ियों के बीच सनसनी मचा दी।

गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव की गेंद पर उन्होंने नुरूल हसन का एक शानदार कैच लपका। नुरूल कुलदीप की इस गेंद पर शॉट खेलने के लिए हिचकिचाते हुए नजर आ रहे थे और इसका अंदाजा गिल पहले से ही लगा चुके थे। ऐसे में उन्होंने बिना कोई गलती किए अपने मकसद को अंजाम दिया। कुलदीप की इस स्पिन होती गेंद को नुरूल ने शॉर्ट लेग में खेला, जहां चुस्त दुरूस्त खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) खड़े हुए थे और उन्होंने एक शानदार कैच पकड़कर साथी खिलाड़ियों को भी हैरत में डाल दिया। विराट कोहली से लेकर केएल राहुल समेत सभी खिलाड़ी उनके इस विकेट का जश्न मनाते हुए नजर आए और वहीं 16 रन बनाकर हसन पवेलियन चलत बने।

कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी

Happy Birthday Kuldeep Yadav playing IND vs BAN 1st Test Match after 22 months - IND vs BAN, 1st Test Match: कुलदीप यादव को BCCI का बर्थडे गिफ्ट, 22 महीने के बाद

बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए मुकाबले के दूसरे दिन कुलदीप यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पड़ोसी देश के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। कप्तान राहुल ने कुलदीप को गेंद थोड़ा देरी से सौंपी थी। लेकिन, जब उन्हें लगातार गेंदबाजी दी गई तो उन्होंने अपना जोहर दिखाया। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की टीम दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी। भारत की टीम मुकाबले में अभी 271 रनों की बढ़त के साथ आगे चल रही है। कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.3 के शानदार इॉनोमी रेट से 10 ओवरों में 4 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 3 मेंडन ओवर भी फेंके।

indian cricket team kuldeep yadav shubman gill BAN vs IND