Mohammad Rizwan: वनडे वर्ल्ड कप में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले की तैयारी में है । इसके लिए पाकिस्तान टीम बीते दिन बेंगलुरु पहुंच चुकी है। लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बलेबाज मोहम्मद रिजवान की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है। क्या मामला आइए आपको बताते है....
Mohammad Rizwan के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत
मालूम हो पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में मुकबल खेला जायगा । लेकिन इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के साथ विवाद जुड़े गए हैं। दरअसल नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)ने शतक जड़ा था। इस शतक के बाद उन्होंने हैदराबाद स्टेडियम में नमाज पढ़ी । अब इसके खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज की गई है । ये शिकायत भारतीय वकील ने दर्ज कराई है । विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में लिखा कि रिजवान का मैदान पर नमाज पढ़ना खेल भावना के खिलाफ है ।
विनीत जिंदल ने कि शिकायत
भारत के वकील विनीत जिंदल ने मोहम्मद रिजवान(Mohammad Rizwan) के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई। विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा है कि आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया गया है । उन्होंने कहा रिजवान ने भारतीय प्रशंसकों के सामने यह दिखाने के लिए नमाज पढ़ी कि वह मुस्लिम हैं । श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने इस जीत को गाजा के लोगों को समर्पित किया । इस तरह खेलों में राजनीति और विचारधाराओं को धर्म के साथ मिला दिया गया है। यह खेल भावना के खिलाफ है। '
A case has been filed by a lawyer in India against Muhammad Rizwan for performing namaz during the match against Netherlands in Hyderabad 🤦🏼♂️🤦🏼♂️
How low can you guys go? Shameful 👎👎👎 #CWC23 #INDvsPAK #IndiavsPak @iMRizwanPak pic.twitter.com/AUBxGnlj5B— Farid Khan (@_FaridKhan) October 15, 2023
गाजा के समर्थन में किया ट्वीट
गोरतलब हो मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)ने हाल ही में इजरायल और फिलिस्तीन में चल रहे युद्ध को लेकर भी ट्वीट किया था। इस दोरान उन्होंने गाजा के समर्थन में ट्वीट किया था । इसके बाद मामला आईसीसी तक पहुंच गया । लेकिन आईसीसी ने कोई भी कार्रवाई करने से साफ इनकार कर दिया । आईसीसी ने कहा है कि कोई खिलाड़ी मैदान के बाहर क्या करता है, इससे हमें कोई लेना-देना नहीं है । आईसीसी ने ये भी कहा है कि ये मामला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतर्गत आता है ।
कोन है विनीत जिंदल ?
आपको बता दें कि ये वही वकील है, जिन्होंने पाकिस्तानी एंकर जैन अब्बास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी । उस वक्त विनीत जिंदल ने कहा था कि जैन अब्बास ने अपने ट्वीट से भारतीयों और हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाई है । इसके बाद ज़ैन अब्बास को भारत छोड़ना पड़ा । इसके अलावा मोहम्मद रिजवान कि बात करे तो ये पहली बार नहीं है कि उन्होंने जमीन पर नमाज पढ़ी हो । इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई थीं । उस वक्त मोहम्मद रिजवान(Mohammad Rizwan) ने भी जमीन पर नमाज पढ़ी ।