रेप व हत्या की कोशिश के आरोप में शमी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज, ख़त्म हो सकता है करियर
Published - 09 Mar 2018, 09:45 AM

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं. जिस तेज़ी से उनकी पत्नी हसीन जहां हर रोज़ नए-नए खुलासे कर रही हैं उससे शमी का क्रिकेटिंग करियर भी खतरे में होता दिख रहा है. आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बाद हसीन ने शमी को कानूनी पचड़े में घसीट लिया है. हसीन ने शमी के खिलाफ कोलकाता के लाल बाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
इन धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज
हसीन ने शमी पर रेप, जान से मारने की कोशिश, प्रताड़ना जैसे कई गंभीर आरोप लगाये हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. शमी पर IPC 498A, 323, 307, 376, 506, 328, 34 के तरह मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें, शमी की पत्नी ने बीते मंगलवार को एक पोस्ट वायरल कर कई चौकाने वाले खुलासे किये थे. हालांकि शमी इन सभी आरोप को ख़ारिज कर रहे हैं.
कितनी गंभीर है ये धाराएं
धारा 307- हत्या की कोशिश.
धारा 376-बलात्कार के आरोप में .
धारा 498 A-विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में
धारा 506 - अपराधिक धमकी देने के आरोप में
शमी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने शमी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जरी किया है. जिससे अब आरोप साबित होने पर शमी का जेल जाना तय है.
मोहम्मद शमी डैमेज कंट्रोल करने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं हालांकि अभी तक सफलता हाथ लगते नहीं दिख रही.शमी अब अपनी पत्नी से मांफी मांगने को तैयार हो गए है. शमी ने कहा है कि मेरे मांफी मांगने से सब कुछ ठीक हो सकता है तो मुझे इसमें कोई गुरेज नहीं. मैं अपनी पत्नी से मांफी मांगने को तैयार हूं. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग दूसरों की कामयाबी से जलते हैं. शायद इसमें किसी बाहरी शख्स की चाल हो. यह एक मुश्किल दौर है, जिसमें मैं फैमली के साथ ही रहना चाहता हूं. मैं पत्नी के साथ बैठकर इस प्रॉब्लम को खत्म करने के लिए बात करूंगा.
गौरतलब है कि शमी की बेगम हसीन जहां ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उनके फेसबुक पेज पर इससे संबंधित एक पोस्ट भी किया गया, जिसमें व्हाट्सऐप के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए गए. ये स्क्रीन शॉट शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के बताए जा रहे हैं. आरोप है कि शमी दूसरी लड़कियों से अंतरंग चैट करते हैं. हसीन ने साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद शमी द्वारा अपने साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, शमी इसे किसी की साजिश बता रहे हैं.
Tagged:
hasin jahan mohammad shami हसीन जहां mohammd shami